दो समुदायों में तनाव को लेकर प. बंगाल सीमा पर फ्लैग मार्च
सिटी पोस्ट लाइव, पाकुड़: झारखंड-पश्चिम बंगाल सीमा पर अवस्थित चांदपुर गांव में बुधवार रात व गुरुवार देर शाम मामूली बात पर दो समुदायों के बीच झड़प, पथराव व आगजनी के बाद पुलिस ने शुक्रवार को सीमावर्ती क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया। साथ ही 16 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिनकी गिरफ्तारी की कोशिशें जारी हैं। पाकुड़ एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह ने शुक्रवार को बताया कि नए साल के मौके पर पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती गांव के कुछ लोग पिकनिक मनाने पाकुड़ आए थे। वापसी में सीमा पर अवस्थित चांदपुर गांव की एक चाय दुकान पर चाय पीने को रूके। इस दौरान नशे में धुत्त कुछ युवक पानी बर्बाद करने लगे, जिसपर दुकानदार पवन दास ने आपत्ति जताई तो युवक उससे भिड़ गए। मामला तूल पकड़ते देख मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने दोनों पक्षों को किसी तरह शांत कराया। हालांकि सूचना पाकर मुफस्सिल थाना की पुलिस वहां पहुंच गई और उसने विवाद की समाप्ति के लिए गुरूवार को दोनों पक्षों को पंचायत के लिए बुलाया। गुरुवार शाम दोनों पक्षों के बीच सुलह की बात चल ही रही थी कि इतने में पश्चिम बंगाल के दर्जनों लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। देखते ही देखते तीखी झड़प के बाद पथराव व आगजनी शुरू हो गई।
मुफस्सिल थाना प्रभारी संतोष कुमार ने तुरंत सभी वरीय अधिकारियों को सूचना दे दी। थोड़ी ही देर में एसपी राजीव रंजन सिंह, एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह, सिविल एसडओ प्रभात कुमार आदि सदल बल मौके पर पहुंचे। साथ ही एसपी राजीव रंजन सिंह की सूचना पर मुर्शिदाबाद (पश्चिम बंगाल) के वरीय पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंचे। दोनों ओर की पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने स्थिति को नियंत्रित किया। तबतक उपद्रवियों ने दो दुकानों में जमकर तोड़फोड़ की और एक दुकान जला दिया था। जिसमें दोनों ही ओर के दुकानदार प्रभावित हुए। उधर, घटना की जानकारी मिलते ही जंगीपुर (पश्चिम बंगाल) के सांसद खलीलुर्र रहमान भी मौके पर पहुंच गए और अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली। साथ ही उन्होंने इस घटना में संलिप्त लोगों की पहचान कर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया। हालांकि मामला नियंत्रण में लेकिन तनावपूर्ण है, जिसके मद्देनजर दोनों ओर की पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी सतर्क हैं। नामजद लोगों की गिरफ्तारी के लिए कोशिशें भी जारी हैं।