सिंगराडीह गांव में सरकारी तालाब में मछली पकड़ने को लेकर ग्रामीणों में तनाव
सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: धनबाद जिले के पूर्वी टुंडी क्षेत्र सिंगराडीह गांव में सरकारी तालाब में मछली पकड़ने को लेकर दो गांव के बीच आपसी लाठी डंडे चले एवं तनावपूर्ण माहौल हो गया । सूत्रों के अनुसार पूर्वी टुन्डी थाना अंतर्गत सिंगराडीह गांव में सरकारी तालाब में मछली पकड़ने को लेकर सिंगराडीह गांव के ग्रामीण अहले सुबह ही मछली पकड़ने के लिए जाल लगा दिए थे। बगल के गांव गोविंदपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव के ग्रामीणों ने अपना हस्तक्षेप किया, जिससे माहौल बिगड़ता देख ग्रामीणों ने इसकी जानकारी भाजपा के वरिष्ठ नेता महादेव कुम्हार एवं पूर्वी टुन्डी़ थाना में दी। इसके बाद मौके पर भाजपा नेता महादेव कुम्हार, पूर्वी टुन्डी थाना के सअनि रामानंद झा , लटानी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि ऐनुल हक , बासुदेव कुम्हार के द्वारा ग्रामीणों को समझा बुझाकर मामला को शांत किया गया।