थानेदार ने तालिबानी पंचायत से मिल शिक्षक से चटवाई थूक …VIDEO VIRAL

City Post Live

थानेदार ने तालिबानी पंचायत से मिल शिक्षक से चटवाई थूक …VIDEO VIRAL

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के बेगूसराय में एक गुरुजी के सर पर चढ़ा इश्‍क का बुखार  पंचायत ने हमेशा के लिए उतार दिया .लेकिन हैरत की बात यह रही कि भीड़ के इस तालिबानी कदम का साथ पुलिस ने भी दिया. समस्तीपुर के बिथान थाना क्षेत्र के पचरुखी निवासी टीचर रमेश कुमार यादव हसनपुर बाजार से सटे मालीपुर रोड में आइडियल कोचिंग का संचालन करता है. आरोप है कि वह बेगूसराय की एक लड़की के साथ छेड़खानी करते पकड़ा गया. लड़की ने छेड़खानी के कारण कोचिंग जाना छोड़ दिया था. इसके बाद कोचिंग संचालक उसके घर पहुंचकर प्यार का इजहार करने लगा. इसी दौरान वह मौके से पकड़ा गया.

ग्रामीणों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. स्थानीय मुखिया  एवं गढ़पुरा थाना के अधिकारियों के समक्ष शिक्षक को पीटा गया, फिर भरी सभा में थूक चटाया गया, उठक-बैठक भी कराई गई.इसके बाद मौके पर मौजूद थानेदार को भी ताव आ गया. उन्‍होंने आरोपित शिक्षक को दे-दनादन कई चांअे रसीद कर दिए. इसके बाद कड़क आवाज में उसे थूक चाटने को विवश किया. इसके बाद उसे छोड़ दिया गया.

ऐसी तालिबानी सजा तो बिहार में कोई ख़ास बात नहीं है. यहाँ तो लोग आये दिन कानून को अपने हाथ में लेते रहते हैं. चोर उचक्कों को पकड़कर खुद मार देते हैं. तालिबानी भीड़ का चेहरा तो अक्सर देखने को मिलता है. लेकिन यहाँ तो पुलिस का तालिबानी चेहरा भी सामने आ गया. पुलिस के सामने शिक्षक की पिटाई तो हुई ही साथ ही उससे थूक कर चटवाया गया. यह विडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है. बिहार पुलिस को अब जबाब देते नहीं बन रहा.

Share This Article