स्टूडेंट पर शिक्षक को आया गुस्सा तो कपड़ा प्रेस करने वाली इस्त्री से दागा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में गुरु और शिष्य के बीच के रिश्ते को कलंकित करती एक घटना सामने आ रही है जिसमें एक शिक्षक के द्वारा अपने ही शिष्य पर दरिंदगी करने का आरोप लगा है। दरअसल पीड़ित छात्र एवं उसके परिजनों का कहना है कि मामूली बात को लेकर शिक्षक राहुल कुमार ने नाबालिग छात्र प्रेम कुमार को कपड़ा इस्त्री करने वाले आयरन से दाग दिया है । फिलहाल त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों आरोपी शिक्षकों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी कर रही है । मामला सदर अनुमंडल क्षेत्र के नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र के चांदपुरा वार्ड 12 की है ।

नाबालिग छात्र नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र के चांदपुरा गांव वार्ड 12 निवासी रणवीर सहनी का पुत्र प्रेम कुमार है। इसने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि जिस गुरु से यह शिक्षा हासिल कर रहा है वही गुरु उसको ऐसी सजा देगा जिसकी छाप जिंदगी भर उसके शरीर पर रहेगी । दरअसल पीड़ित छात्र प्रेम कुमार एवं उसके परिजनों का कहना है कि उन्होंने अपने बच्चे को इस लॉकडाउन के दौरान हाई स्कूल के शिक्षक राहुल कुमार एवं चंदन कुमार की निगरानी में रखा था और वहीं से प्रेम कुमार की पढ़ाई लिखाई भी हो रही थी। लेकिन शनिवार की शाम किसी बात को लेकर राहुल कुमार एवं चंदन कुमार को गुस्सा आ गया और उसने कपड़े पर इस्त्री करने वाले आयरन को गर्म करके प्रेम कुमार को दाग दिया । छात्र की दुर्दशा देखकर उसके परिजनों ने आज नीमा चांदपुरा थाने में लिखित रूप से आरोपी शिक्षकों के विरुद्ध आवेदन दिया है। तब पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षक राहुल कुमार एवं चंदन कुमार को हिरासत में ले लिया है।

वहीं आरोपी शिक्षक राहुल कुमार का कहना है कि किसी साजिश के तहत उन्हें फंसाने की कोशिश की जा रही है क्योंकि उनके द्वारा छात्र को प्रताड़ित करने का कोई भी काम नहीं किया गया है। आरोपी शिक्षक राहुल कुमार के अनुसार प्रेम कुमार के मां पिता ने उसकी शरारत से तंग आकर अपने पुत्र को राहुल कुमार की निगरानी में छोड़ा था जहां से पीड़ित छात्र प्रेम कुमार चकमा देकर फरार हो गया और इसी क्रम में वह किसी आग के अलाव पर गिर गया जिससे वह जल गया । शिक्षक राहुल कुमार ने बताया कि उनके द्वारा पीड़ित छात्र का इलाज भी करवाया गया जिसमें अब वह पूरी तरह ठीक है लेकिन कुछ लोगों के कहने पर प्रेम कुमार के परिजनों के द्वारा उन्हें फंसाने की साजिश की जा रही है । पुलिस जांच के बाद पूरा मामला स्पष्ट हो जाएगा।

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट

Share This Article