टास्क फोर्स टीम की पत्थर खदान में छापेमारी

City Post Live
सिटी पोस्ट लाइव, हजारीबाग: इचाक थाना क्षेत्र के जिला टास्क फोर्स की टीम ने साड़म पत्थर खदान में छापेमारी अभियान चलाया। छापेमारी का नेतृत्व एसडीओ विद्याभूषण कुमार और डीएसपी विवेकानंद ठाकुर कर रहे थे। छापेमारी शनिवार को करीब 2 बजे की गई। इसमे दो ड्रिल मशीन सहित भारी मात्रा में विस्फोटक एवं दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है।गौरतलब है कि साड़म  में अवैध खदान कई वर्षों से जंगल भूमि पर संचालित किया जा रहा था। कई बार पदाधिकारियों द्वारा खदान कारोबारियों के ऊपर कार्रवाई की गई, लेकिन खदान चलता रहा। एसडीओ विद्या भूषण कुमार ने कहा कि यह एक अभियान है। अभियान के तहत जहां भी  अवैध कार्य किया जा रह है उस पर अंकुश लगाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी।
Share This Article