सिटी पोस्ट लाइव : हाजीपुर में इंडियन ऑयल के प्रोजेक्ट में लगे एक इंजीनियर की मौत का मामला सामने आया है. CNG पाइपलाइन से जुड़े प्रोजेक्ट में मृतक क्वालिटी कंट्रोलर था. देर शाम कंपनी के कर्मचारियों ने घरवालों को खबर दी कि इंजीनियर ऋतिक ने ऑफिस के कमरे में फंदे से लटक कर जान दे दी है. कर्मचारियों ने बताया कि ऋतिक ने कमरा बंद कर फांसी लगा ली थी, जिसके बाद कमरे का दरवाजा तोड़ शव को उतारा गया.
मृतक इंजीनियर ऋतिक हाजीपुर का ही रहने वाला था और INDIAN OIL के हाजीपुर छपरा CNG पाइपलाइन से जुड़े प्रोजेक्ट में काम कर रहा था. देर शाम हाजीपुर नगर थाना स्थित अंजान पीर स्थित कंपनी के ऑफिस में ऋतिक की फंदे से लटकती लाश मिलने की बात सामने आई थी. मृतक के साथ काम करने वाले कर्मचारियों ने ऋतिक के सुसाइड की बात कही है. लेकिन मृतक इंजीनियर के परिजन मौत के पीछे साजिश बता रहे हैं.
मृतक कंपनी के प्रोजेक्ट से जुड़े काम की क्वालिटी देखने की जिम्मेदारी थी. मौत और शव को अस्पताल पहुंचाने के बाद परिजनों ने कंपनी और कर्मचारियों पर ऋतिक की हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस को दिए बयान में मृतक के पिता ने हत्या की आशंका जताते हुए कंपनी पर FIR दर्ज करायी है, जिसके बाद पुलिस ने ONGC पाइप लाइन प्रोजेक्ट से जुड़े 4 कर्मचारियों को हिरासत में ले लिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.