सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में अपराध से जुड़े मामले इन दिनों लगातार आ रहे हैं. इसी क्रम में राजधानी पटना में एक प्रेमिका के घर पर प्रेमी की लाश मिली है. घटना सुल्तानगंज थाना इलाके की है. वहीं प्रेमी की पहचान इरफान के रूप में की गयी है. जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि एक घर में युवक को गोली लगी है. जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. जहां पुलिस ने इरफान की लाश को पाया.
वहीं खबर की माने तो, घटनास्थल से पिस्टल और गोली भी बरामद की गयी है और इरफान को गोली उसके सीने में लगी है. हालांकि, अब तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पायी है कि इरफान की मौत हुई कैसे ? इरफान ने खुदकुशी की या उसकी हत्या कर दी गयी. फिलहाल, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है. इसके साथ ही पुलिस सीसीटीवी कैमरे की भी छानबीन कर रही है और अन्य लोगों से पूछताछ कर जानकारी हासिल करने में जुट गयी है.