ऑडियो क्लिप एक मिनट 26 सेकेंड की है, जिसने हाशमी को फंसा दिया है .गौरतलब है कि दूसरे डीएसपी लॉ एंड आर्डर शिबली नोमानी पर भी एक महिला ने अश्लील हरकतें करने ,और सेक्सुअल फेवर मांगने का आरोप लगाया है.इस मामले की जांच का आदेश भी हो चूका है.उम्मीद की जा रही है कि हाशमी के बाद शिब्ली नोमानी पर भी गाज गिरेगी.हालांकि शिब्ली भी हाशमी की तरह अपने को निर्दोष बता रहे हैं.
सिटी पोस्ट लाईव :महिला के साथ ‘गंदी बात’ करते सोशल मीडिया पर ट्रैप हुए पटना के टाउन डीएसपी एसए हाशमी अब निलंबित होगें . राज्य पुलिस मुख्यालय ने पटना सेंट्रल रेंज के प्रभारी डीआइजी शिवकुमार झा की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट के आधार पर टाउन डीएसपी एसए हाशमी को निलंबित करने की अनुशंसा सरकार से कर दी है.
राज्य पुलिस मुख्यालयसूत्रों ने के अनुसार महिला के साथ अश्लील बातचीत के ऑडियो की आरंभिक जांच में प्रथम दृष्टया मामला सही पाया गया है.डीआइजी शिवकुमार झा ने इस मामले में अपनी पहली जांच रिपोर्ट मंगलवार को पुलिस मुख्यालय को सौंप दी है. इस रिपोर्ट को आधार बनाकर पुलिस मुख्यालय ने गृह विभाग के प्रधान सचिव आमिर सुबहानी से टाउन डीएसपी को तत्काल निलंबित करने की अनुशंसा कर दी है.
पिछले दो दिनों से सोशल मीडिया पर एक ऑडियो तेजी से वायरल हुआ है जिसमें पटना के टाउन डीएसपी एसए हाशमी एक महिला से अश्लील बातें करते पाए गए हैं. इस ऑडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस मुख्यालय ने इसकी जांच के आदेश दिए थे.
विभिन्न वाट्सएप ग्रुप और सोशल साइट्स पर शनिवार की देर शाम एक ऑडियो क्लिप तेजी से वायरल हुई.इस वायरल ऑडियो में तीन लोगों की आवाज सुनाई दे रही है. क्लिप की शुरुआत में कोई सर बोलता है, फिर चुप हो जाता है. इसके बाद टाउन डीएसपी एसए हाशमी की आवाज आती है. वह एक लड़की से मोबाइल पर फोटो भेजने के लिए कहते हैं. इसके बाद बोलते हैं, तुम मुझे खुश कर दो.लड़की इसके बदले में मोबाइल सेट मांगती है. इसके बाद उनके बीच में गंदी-गंदी बातें होने लगती है. आसपास से गाडिय़ों के हॉर्न की आवाजें भी आ रही हैं. ऐसा लग रहा है कि टाउन डीएसपी लड़की के साथ सड़क किनारे कार खड़ी कर बातें कर रहे हैं. ऑडियो क्लिप एक मिनट 26 सेकेंड की है, जिसने हाशमी को फंसा दिया है .गौरतलब है कि दूसरे डीएसपी शिबली नोमानी पर भी एक महिला ने अश्लील हरकतें करने ,और सेक्सुअल फेवर मांगने का आरोप लगाया है.इस मामले की जांच का आदेश भी हो चूका है.उम्मीद की जा रही है कि हाश्मी के बाद शिब्ली नोमानी पर भी गाज गिरेगी.