सिटी पोस्ट लाइव : गिरफ्तारी के डर से फरार हुए 2011 बैच के निलंबित IPS आदित्य कुमार को पुलिस खोज नहीं पा रही है. जांच एजेंसियां जगह-जगह खाक छानने के बाद भी आदित्य कुमार का अब तक कुछ पता नहीं कर पाई हैं. आदित्य कुमार तक पहुंचने के लिए आर्थिक अपराध इकाई ने कई ठोस कदम उठाए. स्पेशल टीम बनाकर पटना से मेरठ और गाजियाबाद तक छापेमारी की.मेरठ के घर पर नजर रखने के लिए वहां की पुलिस को लगाया. मेरठ पुलिस ने भी एक SIT बना डाली. आर्थिक अपराध इकाई की तरफ से अब तक आदित्य कुमार के कई करीबियों पर गहरी नजर रखी गई. कुछ लोगों के फोन कॉल की भी निगरानी की गई.लेकिन फिर भी यह शातिर IPS हाथ नहीं आया.
फरार आदित्य कुमार के ऊपर SUV ने 5 दिसंबर को 1.37 करोड़ का आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज कर 7 दिसंबर को पटना, मेरठ और गाजियाबाद के ठिकानों पर SVU की टीम ने छापेमारी की. जिसमें कैश और 1.8 करोड़ की प्रॉपर्टी का पता चला था. इस मामले अभी SVU के टीम आगे की जांच और कार्रवाई करने में जुटी है.फर्जीवाड़ा के इस केस में फरार IPS के दोस्त अभिषेक अग्रवाल समेत जेल 4 आरोपी पिछले 2 महीने से जेल में बन्द है. इन सभी के खिलाफ बुधवार को ही आर्थिक अपराध इकाई ने चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दिया है. आदित्य कुमार के खिलाफ कोर्ट से इश्तेहार पहले जारी हो चुका है. जिसे जल्द ही उनके घर के बाहर चस्पा जाएगा. अगर तय समय के अंदर फरार IPS ने कोर्ट में खुद को सरेंडर नहीं किया या उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई, तो ऐसी स्थिति में आर्थिक अपराध इकाई उनकी संपत्ति की कुर्की जब्ती की प्रक्रिया के लिए कोर्ट से आदेश मांग सकती हैं.