बीमा के पैसे के लिए सुशांत के परिवार वाले कर रहे हैं ये सब : रिया चक्रवर्ती

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : एक तरफ रिया चक्रवर्ती के परिवार वाले मीडिया ट्रायल का आरोप लगा रहे हैं दूसरी तरफ रिया चक्रवर्ती अनाप शनाप हथकंडे अपना रही है. अब उसने सुशांत सिंह राजपूत के परिवार पर बहुत बड़ा आरोप लगा दिया है. ED के पूछताछ में रिया चक्रवर्ती ने सुशांत की फैमली पर कई संगीन आरोप लगाए हैं. लगभग 9 घंटे चली इस पूछताछ में रिया कई अहम सवालों के जवाब ‘मुझे कुछ याद नहीं’ कहकर टालती रहीं. रिया ने उन सभी आरोपों का सिरे से खारिज करते हुए खुद को बेगुनाह बताया. अपने बयान में रिया ने सुशांत की फैमली पर आरोप लगाते हुए कहा कि एक्टर का परिवार इंश्योरेंस के पैसे हासिल करना चाहता है, इसलिए उन्हें फंसाया जा रहा है.

रिया ने दावा किया है कि सुशांत का परिवार उन्हें फंसाकर सुशांत के बीमे के पैसों का दावा करना चाहता है. रिया ने यह भी आरोप लगाया है कि सुशांत का परिवार चाहता था, सुशांत रिया से ब्रेकअप कर लें, लेकिन सुशांत रिश्ते को निभाना चाहता थे, इसलिए उन्होने अपने परिवार से दूरी बनाए रखना शुरू कर दिया था. रिया ने कहा है कि सुशांत के बहनोई इस सारी साजिश के पीछे हैं. अभिनेत्री ने अपने बचाव में यह भी कहा कि वह एक अच्छे परिवार से आती हैं,  उनके पिता के पास पहले से ही उनके लिए बहुत बड़ी बचत है और वह बॉलीवुड फिल्मों से भी अपनी कमाई कर रही हैं.

Share This Article