सीबीआई रिया से कर रही आज भी पूछताछ, सुशांत सिंह राजपूत की बहन और जीजा को समन

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की तथाकथित खुदकुशी मामले में उनकी गर्लफ्रेंड व अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के गले तक केंद्रीय जांच ब्यूरो का हाथ पहुंच गया है. रिया चक्रवर्ती सुबह सीबीआई के पास डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंची हैं. जांच टीम आज रिया और अब तक पूछताछ के लिए बुलाए गए अन्य संदिग्धों से आमना-सामना कराएगी. बता दें रिया चक्रवर्ती से लगातार तीन दिनों से पूछताछ की जा रही है. वहीं खबर है कि अब सुशांत की बहन मितू सिंह और उनके पति से भी पूछताछ की जाएगी. दोनों को केंद्रीय जांच एजेंसी ने समन भेजा है. इसस पहले प्रवर्तन निदेशालय ने सुशांत की बहन से पूछताछ की थी.

सुशांत सिंह राजपूत की बहन मीतू सिंह अपने भाई की मौत के मामले में कथित धन शोधन से संबंधित जांच के सिलसिले में इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश हो चुकी है. वह सुशांत के परिवार की पहली सदस्य थी, जिन्हें ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया था. गौरतलब है कि गुरुवार को रिया चक्रवर्ती ने चुप्पी तोड़ी थी। रिया ने स्वीकार किया था कि वह और सुशांत राजपूत दंपति की तरह रहते थे। उन्होंने यह भी माना कि सुशांत के परिवार के साथ संबंध अच्छे नहीं थे.

हालांकि, सुशांत को परिवार से दूर करने के आरोपों को रिया ने निराधार बताया था. साथ ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे से मुलाकातों को भी उन्होंने गलत बताया और कहा कि आदित्य से वह कभी नहीं मिलीं। हालांकि, मीडिया के सामने आने को लेकर रिया ने अनोखा तर्क दिया और कहा सुशांत सपने में आए थे। उन्होंने अपनी बात मीडिया के सामने रखने को कहा, इसलिए वह सामने आई है.

सुशांत के जीजा विशाल कीर्ति ने अपने ब्लॉग में लिखा- ‘इंटरव्यू में उनकी टोन को देखकर हैरान था. उन्होंने कोई भी संतोषजनक जवाब और सच को जानने की इच्छा जाहिर नहीं की. पूरा आइडिया यही था कि उन्हें एक प्लेटफॉर्म मिला, जहां वह कहानी सुना सकीं।’ उन्होंने आगे लिखा- ‘ड्रग्स का एंगल सामने आने के बाद यह सब किया गया. शायद कुछ बड़े ‘आकाओं’ के नाम सामने आ सकते हैं और ‘चमचों’ ने अपने आकाओं को बचाने की कार्रवाई शुरू कर दी है?’

Share This Article