सिटी पोस्ट लाइव : बिहार और बॉलीवुड के मशहूर दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput Case) की मौत मामले की सीबीआई जांच पर पूरे देश की निगाहें टिकी हुई हैं.आज सीबीआई रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर सकती है. सुशांत सिंह राजपूत को को न्याय दिलाने के लिए इंसाफ SSR द्वारा पटना के राजीव नगर में सुशांत सिंह राजपूत के आवास के पास के हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का अनुष्ठान चल रहा है.जल्द से जल्द सुशांत सिंह राजपूत को न्याय मिले इसको लेकर 1 लाख 25 हजार बार हुआ हनुमान चालीसा का पाठ किया गया है.
राजीव नगर में सुशांत इंसाफ संस्था द्वारा वर्ल्ड वाइड प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया जिसमें लोगों ने मिलकर एक लाख 25 हजार बार हनुमान चालीसा का पाठ किया और हवन किया. सभी ने ईश्वर से यह मांग की है कि बिहार के अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को न्याय मिले. इस केस में जो भी दोषी हैं उन्हें सजा मिले और सीबीआई या काम जल्द से जल्द करे.प्रार्थना के जरिए ईश्वर से यह मांग की गई है कि सीबीआई को ईश्वरीय आशीर्वाद मिले जिससे सीबीआई सुशांत सिंह मामले में निष्पक्ष तरीके से कार्य करें और सुशांत को न्याय दिलाएं.
इंसाफ SSR के संस्थापक और कार्यक्रम के आयोजक प्रशांत कुमार ने यह बताया कि ये वर्ल्ड वाइड प्रार्थना सीबीआई को ईश्वरीय आशीर्वाद प्रदान करने के लिए किया जा रहा है और 1लाख 25 हजार बार का हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया है. ये वही हनुमान मंदिर है जहां अंतिम बार सुशांत सिंह राजपूत पटना आने पर दर्शन के लिए गए थे.