सुशांत केस की CBI जांच पर सुप्रीम कोर्ट का आज आएगा सुप्रीम फैसला.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव ; एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की सीबीआई जांच को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट का सुप्रीम फैसला आएगा.इस मामले की जांच सीबीआई करेगी या नहीं इस पर सुप्रीम कोर्ट आज अपना फैसला देगा. सुप्रीम कोर्ट ने 2 दिन पहले इस मामले पर फैसला सुरक्षित रख लिया था. सभी पक्षों को अपनी लिखित दलीलें कोर्ट में जमा करने का निर्देश दिया था. अब सुप्रीम कोर्ट आज यह तय कर सकता है कि केस की जांच सीबीआई करेगी या फिर मुंबई पुलिस.

मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने रिया चक्रवर्ती की उस याचिका पर लंबी सुनवाई की थी जिसमें यह मांग की गई थी कि सुशांत केस की जांच सीबीआई को ना दी जाए. सुप्रीम कोर्ट में महाराष्ट्र सरकार और रिया चक्रवर्ती ने सीबीआई की तरफ से दर्ज एफआईआर को मुंबई पुलिस को सौंपने की मांग की थी जबकि बिहार सरकार और सुशांत के पिता के तरफ से इसका विरोध किया गया था. लंबी सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया था. आज इस बात की संभावना जताई जा रही है कि सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर फैसला सुना सकता है.

गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत के पिता के के सिंह ने पटना के राजीव नगर थाने में रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के साथ चार सहयोगियों पर एक केस दर्ज कराया था. जिसकी जांच के लिए बिहार पुलिस की टीम मुंबई गई थी. मुंबई पुलिस ने जब जांच में सहयोग नहीं किया तब केके सिंह ने बिहार सरकार से सीबीआई जांच की मांग की. सुशांत के पिता की मांग पर बिहार सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश की और केंद्र की मंजूरी के बाद सीबीआई ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है. रिया और महाराष्ट्र सरकार सीबीआई जांच का विरोध कर रहे हैं. अब ऐसे में आज सुप्रीम कोर्ट के आनेवाले फैसले पर पुरे देश की नजर टिकी हुई है.

Share This Article