कैमूर : 2 क्विंटल गांजा, शराब और जिंदा कारतूस के साथ सप्लायर गिरफ्तार

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : एक तरफ बिहार में कोरोना का आतंक तो दूसरी तरफ अपराधियों के बढ़ते मनोबल ने पुलिस प्रशासन का चैन छीन लिया है. हालांकि कई मामलों में पुलिस को सफलता मिलती है और कई मामलों में पुलिस हाथ मलती रह जाती है. ताजा मामला कैमूर से सामने आया है. जहां पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. कैमूर पुलिस ने मंगलवार देर रात अंतरराज्यीय बाजारों में गांजा आपूर्ति करनेवाले सप्लायर को गिरफ्तार कर हथियार व कारतूस जब्त किये हैं.

एसपी राकेश कुमार के निर्देश पर पहुंची पुलिस टीम ने 2 क्विंटल 4 किलो गांजा, भारी मात्रा में शराब एवं जिंदा कारतूस के साथ देसी राइफल बरामद करते हुए सप्लायर को भी धर दबोचा. सबसे बड़ी बात यह है कि यह कार्रवाई ऐसी जगह पर पुलिस ने की है, जहां सामान्य तौर पर लोगों का पहुंचना नामुमकिन है. जगह का नाम है ढुमरदेव है, जो डुमरकोन पंचायत का अंतिम गांव है. यह गांव चैनपुर थाना क्षेत्र के पूर्णत: पहाड़ी इलाके में है, जहां पहुंचने के लिए पुलिस को चार किमी पैदल कंटीली झाड़ियों से होकर जाना पड़ा था.

Share This Article