ये विडियो है सुपौल जिले के निर्मली थाने के निर्मली नगर,दुर्गा मंदिर का है
घर से जैसे ही एक व्यक्ति बाहर आता है,आधा दर्जन लोग उसे घेर लेते हैं
उसके ऊपर लोहे के रड से दनादन हमला शुरू कर देते हैं
पीटनेवाले लोग निर्मली नगर पंचायत के मुख्य पार्षद के गुंडे हैं
सिटी पोस्ट लाईव:इस सीसीटीवी विडियो को गौर से देखिये आपका दिल दहल जाएगा.सुबह तीन बजे कुछ गुंडे अचानक गाडी से आते हैं.घर के बाहर से किसी को आवाज देकर बाहर बुलाते हैं.घर से जैसे ही एक व्यक्ति बाहर आता है .आधा दर्जन लोग उसे घेर लेते हैं.उसके ऊपर लोहे के रड से दनादन हमला शुरू कर देते हैं.उसे तबतक लोहे के रड से मारते रहे हैं जबतक कि वह लहू-लुहान और बेहोश होकर गिर नहीं जाता है .
ये विडियो है सुपौल जिले के निर्मली थाने के निर्मली नगर,दुर्गा मंदिर का है.लोहे के रड से पिटा जानेवाला सख्श गल्ला व्यापारी शिव नारायण महतो है.पीटनेवाले लोग निर्मली नगर पंचायत के मुख्य पार्षद के गुंडे हैं.व्यापारी को लहू-लुहान कर उसे अधमरा छोड़ कर आराम से गुंडे चलते बने.घरवालों को पता चला तो उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया.पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
पुलिस जांच पड़ताल की बात तो कर रही है.लेकिन सच ये है किनगर पंचायत के मुख्य पार्षद के बेटों की गुंडागर्दी से यहाँ के व्यापारी दहशत में हैं.उनके खिलाफ बलात्कार ,लूट और सरेआम लोगों से मारपीट करने जैसे कई मामले पहले से दर्ज हैं.अब वो ईलाके के आतंक बन चुके हैं.लेकिन आजतक पुलिस ने उनके खिलाफ कुछ नहीं किया.अब तो उनकी गुंडागर्दी की लाईव तस्वीरें भी मौजूद हैं.
यहाँ के व्यापारियों का कहना है कि शिव नारायण महतो के ऊपर बहुत दिनों से अपना कारोबार बंद कर देने का दबाव पार्षद पुत्र बना रहे थे.जब वो इसके लिए तैयार नहीं हुए तो उनके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया.शिव नारायण की हालत गंभीर बनी हुई है.इस गुंडागर्दी की घटना ने सबको हिलाकर रख दिया है.
थोड़ी देर में देखिये विडियो ,जो आपको दहला देगा.आपका खून खौला देगा