सुपौल : अपराधियों का बढ़ रहा मनोबल, दिनदहाड़े व्यापारी से 2.5 लाख रुपये लूटे

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में पुलिस की कड़ी मशक्कतों के बावजूद अपराधिक घटनाएं कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. आये दिन अपराध से जुड़े मामले सामने आते रहे हैं. वहीं अपराधी आसानी से अपने मनसूबे में कामयाब होकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं. इसी क्रम में खबर सुपौल जिले की है, जहां दिनदहाड़े एक व्यवसायी से करीब ढ़ाई लाख रुपये लूट लिए गए है. यह घटना सदर थाना क्षेत्र के चौघारा पुल के पास की है.

जानकारी के मुताबिक, व्यवसायी गम्हरिया के भागवत चौक के रतन भगत माल लाने ऑटो से सुपौल  आ रहे थे. तभी कुछ हथियार बंद अपराधियों ने ओवरटेक कर ऑटो को रोका और पिस्तौल सटाकर रुपयों से भरा बैग लेकर सुपौल की तरफ भाग गए और इस बड़ी घटना को अंजाम दिया. वहीं इस घटना की सूचना पुलिस को दी गयी जिसके बाद पुलिस इस मामले की जांच में जुट गयी है और आस-पास लगे सीसीटीवी फूटेज भी खंगाल रही है.

Share This Article