हाजत में खुदकुशी, शर्ट को बना लिया फांसी का फंदा, कटघरे में थानेदार
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के रोहतास से एक बड़ी खबर आ रही है. इंद्रपुरी ओपी की पुलिस हाजत में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. खबर के अनुसार आत्महत्या करने वाला श्रीकांत सिंह तिलौथू के हुरका का रहने वाला था. उसे ट्रैक्टर चोरी के आरोप में बीती रात ही गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद उन्होंने आत्महत्या कर ली.
पुलिस अभी इस आत्म-हत्या की वजह नहीं बता पा रही है .पुलिस के अनुसार मृतक श्रीकांत सिंह ने अपनी शर्ट को ही फांसी का फंदा बना लिया और हाजत में ही जान दे दी. लेकिन पुलिस की इस दलील पर श्रीकांत के घरवालों को भरोसा नहीं हो रहा है. मृतक महज 5 फीट की ऊंचाई से ही फांसी के फंदे पर झूल गया, जो पुलिस की भूमिका पर कई सवाल खड़े करता है.
मृतक की पत्नी रीना देवी का कहना है कि मृतक को उनके बेटे गौरव के साथ गिरफ्तार कर लिया गया था. हालांकि, वह नाबालिग था तो उसे हाजत में बंद नहीं किया गया था. उनका आरोप है कि मृतक के साथ मारपीट की गई थी.वहीं मृतक के दूसरे बेटे अभिषेक के अनुसार, मामला में पुलिस की भूमिका संदिग्ध लग रही है. परिजन इंद्रपुरी के थानाध्यक्ष दीपक झा पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं. फिलहाल पुलिस के कोई वरीय अधिकारी इस मामले पर कुछ भी कहने से बच रहे हैं. बहरहाल सवाल उठता है कि मामूली चोरी के आरोप में गिरफ्तार शख्स हाजत में फांसी आखिर क्यों लगा लेगा? हाजत में आत्म-हत्या के लिए दोषी कौन है ?
रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट