टैंक साफ करने के दौरान दम घुटने से चार की मौत, एक की हालात नाजुक 

City Post Live - Desk

टैंक साफ करने के दौरान दम घुटने से चार की मौत, एक की हालात नाजुक 

सिटी पोस्ट लाइव : आज का दिन सुपौल जिले के लिए बेहद मनहूस और काला दिन साबित हुआ। सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज थाना के सिमरिया पंचायत वार्ड नंबर 3 में एक लैट्रिन टैंक साफ करने के दौरान एक साथ चार सफाईकर्मी की दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि एक कि हालात नाजुक है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शौचालय की टँकी की सेंट्रिंग खोलकर पांच मजदूर उसकी सफाई के लिये भीतर घुसे हुए थे। इसी दौरान ये सभी जहरीली गैस के शिकार हो गए और ये हादसा हुआ। इस हादसे में जहां एक की मौत मौके पर हो गई वहीं तीन की मौत ईलाज के दौरान हो गई। एक शख्स को ईलाज के लिये त्रिवेणीगंज पीएचसी में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति नाजुक है।जानकारी के मुताबिक ग्रामीण उमेश मंडल के शौचालय टैंक की सफाई करने विश्वबन्धु मंडल, राजेश मंडल,उपेंद्र मंडल, संतोष मंडल और शम्भू कुमार टैंक की सेटरिंग खोलकर भीतर सफाई के लिए घुसे थे। इसी दौरान भीतर फैली गैस की चपेट में ये सभी आ गए। जाहिर तौर पर टैंक के भीतर में दम घुटने से यह हादसा हुआ। विश्वबन्धु मंडल, राजेश मंडल, उपेंद्र मंडल, संतोष मंडल की मौत हो चुकी है। एक अन्य मजदूर शम्भू कुमार की हालत को गम्भीर देखते हुए, उसे बेहतर ईलाज के लिए चिकित्सकों ने सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया है। घटना की सूचना मिलते ही वरीय अधिकारी सहित स्थानीय थाना पुलिस अधिकारी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुटे हुए हैं। इस घटना से मृतक के घर में जहां मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है वहीं पूरे इलाके में दहशत और सनसनी फैली हुई है।

सुपौल से संकेत सिंह की रिपोर्ट

Share This Article