सिटी पोस्ट लाइव : पटना विश्विद्यालय कभी पढ़ाई लिखाई के लिए देश दुनिया में मशहूर था लेकिन अब वह हिंसक संघर्ष, बमबारी और छात्रावास में आये दिन होनेवाली गुंडागर्दी को लेकर चर्चा में रहता है.अब यहाँ के छात्रावासों में किताबें कम बम ज्यादा मिलता है.आये दिन बात बात पर छात्र बमबाजी शुरू कर देते हैं. मंगलवार को भी पटना विश्वविद्यालय में एक बार फिर से बमबाजी की घटना सामने आयी है. पटना विश्वविद्यालय के नूतन और इकबाल हॉस्टल के छात्रों के बीच किसी बात को लेकर झड़प हई. इसके बाद जल्द ही मामला मारपीट रोड़ेबाजी और बमबाजी में तब्दील हो गया.
घटना के बाद पटना विश्वविद्यालय की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. मौके पर पंहुची पुलिस ने ब्लास्ट को पटाखे की आवाज बताकर मामले को हल्के करने की कोशिश की. पीरबहोर थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. दो-तीन छात्रों को पूछताछ के लिये हिरासत में भी लिया गया है. पुलिस के मुताबिक आपसी वर्चस्व को लेकर ये मारपीट और झगड़ा की घटना हुई है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.
अभी तीन चार दिन पहले ही यहाँ जमकर सीनियर छात्रों में जूनियर छात्रों के हॉस्टल पर जमकर बमबारी कर दहशत फैला दी थी. उस मामले में भी पुलिस ने कारवाई करने की बजाय लीपापोती कर दी और आज की घटना को भी मामूली विवाद बताकर पुलिस छात्रों को ऐसा करने की छूट दे दी है.सवाल ये उठता है कि छात्रावासों में बम कहाँ से आ रहे हैं. बमबारी करनेवाले लोग राजधानी के सभी प्रतिष्ठित कॉलेज के छात्रावासों में क्या कर रहे हैं?