डीएवी स्कूल में सातवीं के छात्र की बेरहमी से पिटाई, पिता ने एएसपी से लगाई गुहार

City Post Live - Desk

डीएवी स्कूल में सातवीं के छात्र की बेरहमी से पिटाई, पिता ने एएसपी से लगाई गुहार

सिटी पोस्ट लाइव : झंझारपुर स्थित डीएवी स्कूल के 7वीं में पढने वाले 11 वर्षीय छात्र आयूश राज को स्कूल के ही एक शिक्षक ने बेरहमी से पिटाई कर दी. जिससे छात्र बुरी तरह जख्मी हो गया. जब इस बात की भनक छात्र के अभिभावक को लगी तो भागा-भागा स्कूल पहुंचा और घायल बच्चे को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे को लेकर इंसाफ के लिए  एसडीओ एंव एएसपी कार्यलाय पहुॅचे. 

छात्र के पिता पवन कुमार ने एएसपी को आवेदन देकर शिक्षक पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. छात्र के पिता ने बताया कि पिटाई करने वाले शिक्षक का नाम संजीव कुमार झा है. छात्र के पिता द्वारा दिए आवेदन के अनुसार स्कूल के ही एक छात्र संगीत प्रतियोगिता में चुना नहीं जा सका और आयूश उस प्रतियोगिता में चुन लिये गए थे. इस बात से खफ़ा उस छात्र ने स्कूल शिक्षक झा से आयूश की शिकायत संजीव से की. जिसपर शिक्षक ने क्लास में आकर  बिना कुछ पुछे हुए आयूश को पीटने लगा. स्कुली छात्र की माने तो शिक्षक द्वारा कुछ अन्य छात्रों की भी पिटाई की गई थी. परिजनों ने स्कूल प्राचार्य से भी शिकायत की, लेकिन कोई ठोस आश्वासन नहीं मिलने पर वे लोग एसडीओ विमल कुमार मंडल के पास पहुॅचे और एएसपी को आवेदन दिया. डीएवी के प्राचार्य  सुदर्शन प्रसाद ने कहा कि विद्यालय के लिए इस तरह की घटना चिंतनीय है. बच्चे और उसकी मम्मी को बुलाकर समझा दिया गया था. आरोपी शिक्षक संजीव कुमार झा ने भी स्वीकार किया कि उन्होंने बच्चे की पिटाई की है, लेकिन उसे इतनी चोटें लग जाएगी इसका उन्हें अंदाजा नहीं था.

गौरतलब है कि निजी स्कूलों से जिस तरह की घटनाएं इनदिनों लगातार  सामने आ रही है. उसपर प्रशासन और शिक्षा विभाग को ठोस कदम उठाने की जरुरत है. इन निजी स्कूलों से कभी हत्या तो कभी बच्चों को बेवजह पीटने का मामला प्रकाश में आता रहा है. हालांकि इस मामले में शिक्षक ने अपना गुनाह कबूल तो क्या है, लेकिन सवाल ये है कि बच्चों को बेरहमी से पीटने का अधिकार इन्हें किसने दिया है. वो भी इतना कि बच्चा जख्मी हो जाए.

झंझारपुर से बिंदु कुमार की रिपोर्ट

Share This Article