सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं.एकबार फिर से अपहरण का कारोबार जोर पकड़ता जा रहा है.पटना के NMCH के डॉक्टर सुनील कुमार के बाद अब बिहटा से एक छात्र के अपहरण का मामला सामने आया है.: पटना जिले के बिहटा प्रखंड में कक्षा छह के एक छात्र का अपहरण किया गया है. बिहटा प्रखंड स्थित श्रीरामपुर निवासी शिक्षक राज किशोर पंडित के इकलौते पुत्र कक्षा छह के छात्र तुषार कुमार का फिरौती के लिये अपहरण किया गया है. अपहरणकर्ताओ ने छात्र के मोबाइल से वाट्सएप कॉल के माध्यम से स्वजनों से 40 लाख रुपये की मांग की और पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी है.
इस अपहरण की वारदात ने ईलाके के लोगों को दहला कर रख दिया है. पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार गुरुवार की शाम करीब छह बजे तुषार घर से गांव घूमने निकला था. देर शाम तक घर वापस नहीं लौटने पर स्वजनों ने तुषार के मोबाइल पर कॉल किया, लेकिन कोई जबाब नही मिला। इसके बाद लोगों ने तुषार की खोजबीन शुरू की.रात में अपहृत तुषार के शिक्षक पिता के मोबाइल पर छात्र के मोबाइल से ही वाट्सएप कॉल आया और बच्चे को सही-सलामत वापस लौटाने के एवज में 40 लाख रुपये की फिरौती की मांग की गयी.
अपहरणकर्ताओं ने पुलिस में शिकायत करने पर छात्र की हत्या करने की धमकी भी दी है. अपहर्ताओं ने रात से लेकर शुक्रवार की सुबह तक कई बार शिक्षक को वाट्सएप कॉल किया है. अपहृत छात्र के पिता राज किशोर पंडित बिहटा के श्रीरामपुर स्थित बुनियादी स्कूल में शिक्षक हैं. तुषार घर का इकलौता वारिस है और छठी कक्षा का छात्र है.
Comments are closed.