प्रिंसिपल का न्यूड वीडियो बनाकर छात्र से वसूले आठ लाख रुपए

City Post Live

प्रिंसिपल का न्यूड वीडियो बनाकर छात्र से वसूले आठ लाख रुपए

सिटी पोस्ट लाइव : होमगार्ड जवान के पुत्र के अपहरण के मामले की जांच में जुटी पुलिस टीम ने एक बड़ा खुलासा किया है. सीनियर एसपी आशीष भारती के निर्देश पर सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज के नेतृत्व में गठित एसआईटी की टीम ने वैज्ञानिक और तकनीकी अनुसंधान का सहारा लेते छापेमारी की. नवगछिया नारायणपुर के नगरपारा में शुक्रवार की देर रात हुई छापेमारी में स्कूल के प्राचार्य को गिरफ्तार किया. होमगार्ड जवान के पुत्र के अपहरण के मामले के दर्ज होने के बाद सीनियर एसपी आशीष भारती ने सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया था और एसआईटी ने वैज्ञानिक और तकनीकी अनुसंधान का सहारा लेते हुए नवगछिया नारायणपुर के नगरपारा में शुक्रवार की देर रात छापेमारी करते हुए प्राचार्य को गिरफ्तार किया.

होमगार्ड जवान के पुत्र के अपहरण के मामले के दर्ज होने के बाद सीनियर एसपी आशीष भारती ने सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया था और एसआईटी ने वैज्ञानिक और तकनीकी अनुसंधान का सहारा लेते हुए नवगछिया नारायणपुर के नगरपारा में शुक्रवार की देर रात छापेमारी करते हुए प्राचार्य को गिरफ्तार किया.

सीनियर एसपी ने बताया कि प्राचार्य ने ही छोटू का अपहरण तीन लाख रूपये की फिरौती के लिए किया था. दो दिनों तक छोटू को स्कूल कैम्पस में ही बंधक बनाकर रखा लेकिन इसी बीच अपहृत के पिता द्वारा अपहरण का एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस की बढ़ती दबिश को देखते हुए प्राचार्य ने छोटू की बाइक और मोबाइल को रखते हुए उसे मुक्त कर दिया. पुलिस ने छोटू की बाइक और मोबाइल को प्राचार्य के आवास से बरामद किया है. सीनियर एसपी के अनुसार प्राचार्य ने ही छोटू का अपहरण तीन लाख रूपये की फिरौती के लिए किया था. दो दिनों तक छोटू को स्कूल कैम्पस में ही बंधक बनाकर रखा लेकिन इसी बीच अपहृत के पिता द्वारा अपहरण का एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस की बढ़ती दबिश को देखते हुए प्राचार्य ने छोटू की बाइक और मोबाइल को रखते हुए उसे मुक्त कर दिया. पुलिस ने छोटू की बाइक और मोबाइल को प्राचार्य के आवास से बरामद किया है.

सीनियर एसपी आशीष भारती ने बताया कि प्राचार्य का एक अश्लील वीडियो छोटू समेत उनके साथियों के पास था और उसे वायरल करने करने का भय दिखाते हुए उनसे छोटू और उसके दो साथ प्रफुल्ल और हीरा पूर्व में आठ लाख से अधिक रुपयों की वसूली कर चुका था और फिर से पांच लाख रूपये की डिमांड कर रहा था. रुपये लेने के लिए ही प्राचार्य ने छोटू को नारायणपुर नगरपारा बुलाया और फिर उसे बंधक बनाकर स्कूल कैम्पस में रख लिया.  सीनियर एसपी आशीष भारती ने बताया कि प्राचार्य का एक अश्लील वीडियो छोटू समेत उनके साथियों के पास था और उसे वायरल करने करने का भय दिखाते हुए उनसे छोटू और उसके दो साथ प्रफुल्ल और हीरा पूर्व में आठ लाख से अधिक रुपयों की वसूली कर चुका था और फिर से पांच लाख रूपये की डिमांड कर रहा था. रुपये लेने के लिए ही प्राचार्य ने छोटू को नारायणपुर नगरपारा बुलाया और फिर उसे बंधक बनाकर स्कूल कैम्पस में रख लिया.

दरअसल प्राचार्य ने पूर्व में दिये रुपये को वापस करने पर ही छोटू को छोड़ने के लिए मन बनाकर रखा था और इसके लिए बकायदा प्राचार्य ने इस बात को लेकर छोटू के पिता को सारी बातों का जानकारी देते हुए अपने पैसों को वापस करने को कहा. इस घटना के बाद छोटू के पिता ने पुत्र के अपहरण कर लिये जाने और फिरौती के लिए तीन लाख रुपये की रकम मांगे जाने का मामला दर्ज करा दिया जिसके बाद पुलिस की यह कार्रवाई हुई. एसएसपी के अनुसार प्राचार्य ने अपने पैसे को वापस लेने के लिए अपराध का रास्ता अपनाया जिस कारण उनकी गिरफ्तारी हुई. यदि वो पुलिस से सहयोग लेते तो छोटू और उसके दोनों साथी आज सलाखों के पीछे रहते.  दरअसल प्राचार्य ने पूर्व में दिये रुपये को वापस करने पर ही छोटू को छोड़ने के लिए मन बनाकर रखा था और इसके लिए बकायदा प्राचार्य ने इस बात को लेकर छोटू के पिता को सारी बातों का जानकारी देते हुए अपने पैसों को वापस करने को कहा. इस घटना के बाद छोटू के पिता ने पुत्र के अपहरण कर लिये जाने और फिरौती के लिए तीन लाख रुपये की रकम मांगे जाने का मामला दर्ज करा दिया जिसके बाद पुलिस की यह कार्रवाई हुई. एसएसपी के अनुसार प्राचार्य ने अपने पैसे को वापस लेने के लिए अपराध का रास्ता अपनाया जिस कारण उनकी गिरफ्तारी हुई. यदि वो पुलिस से सहयोग लेते तो छोटू और उसके दोनों साथी आज सलाखों के पीछे रहते.

दरअसल छोटू का दोस्त प्रफुल्ल नवोदय विद्यालय का ही छात्र था और 2018 के प्री बोर्ड परीक्षा में पांच विषयों में फेल होने के कारण बोर्ड की परीक्षा नहीं दे पाया था. इसके बाद उसे स्कूल से निकाल दिया गया. प्रफुल्ल ने ही छोटू और हीरा के साथ फिलिपिंस की लड़की बनकर प्राचार्य को वीडियो कॉल कर उसकी बातों में उसे फंसा लिया और फिर धीरे-धीरे उनका न्यूड वीडियो बना लिया था.  दरअसल छोटू का दोस्त प्रफुल्ल नवोदय विद्यालय का ही छात्र था और 2018 के प्री बोर्ड परीक्षा में पांच विषयों में फेल होने के कारण बोर्ड की परीक्षा नहीं दे पाया था. इसके बाद उसे स्कूल से निकाल दिया गया. प्रफुल्ल ने ही छोटू और हीरा के साथ फिलिपिंस की लड़की बनकर प्राचार्य को वीडियो कॉल कर उसकी बातों में उसे फंसा लिया और फिर धीरे-धीरे उनका न्यूड वीडियो बना लिया था.

वीडियो होने की जानकारी देते हुए इन छात्रों ने प्राचार्य को नवगछिया से भागलपुर जीरो माइल बुलाया. जीरो माइल में ही छात्रों ने प्राचार्य को मोबाइल पर वीडियो दिखाया और फिर वीडियो को वायरल कर बदनाम कर देने के नाम पर शुरू हुआ ब्लैकमेलिंग का खेल. तीन से चार माह के दौरान इन छात्रों ने प्राचार्य से आठ लाख से अधिक रूपये और फिर 28 अगस्त को पांच लाख रूपये की मांग छोटू की ओर से प्राचार्य से की गई .  वीडियो बनने के बाद प्राचार्य को फोन कर एक अश्लील वीडियो होने की जानकारी देते हुए इन छात्रों ने प्राचार्य को नवगछिया से भागलपुर जीरो माइल बुलाया. जीरो माइल में ही छात्रों ने प्राचार्य को मोबाइल पर वीडियो दिखाया और फिर वीडियो को वायरल कर बदनाम कर देने के नाम पर शुरू हुआ ब्लैकमेलिंग का खेल. तीन से चार माह के दौरान इन छात्रों ने प्राचार्य से आठ लाख से अधिक रूपये और फिर 28 अगस्त को पांच लाख रूपये की मांग छोटू की ओर से प्राचार्य से की गई .

Share This Article