विहिप कार्यालय के समीप प्रतिबंधित पशु का कटा सिर फेंकने से तनाव

City Post Live

विहिप कार्यालय के समीप प्रतिबंधित पशु का कटा सिर फेंकने से तनाव

सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: झरिया थाना क्षेत्र के कतरास मोड़ स्थित विश्व हिंदू परिषद कार्यालय के पास रविवार को प्रतिबंधित पशु का कटा हुआ सिर मिला। इसके बाद हिंदू संगठन के लोग मौके पर पहुंचे। आक्रोशित लोगों ने टायर जलाकर आधा घंटा तक सड़क जाम रखा। कई लोगों ने धार्मिक नारेबाजी भी की। इसी बीच सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर मामला को शांत कराया। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बनी हुई है।

जानकारी के अनुसार झरिया थाना क्षेत्र के कतरास मोड़ स्थित विश्व हिंदू परिषद कार्यालय के पास रविवार को प्रतिबंधित पशु का कटा हुआ सिर रख कर असामाजिक तत्वों के द्वारा सामाजिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गयी। यह काम किसने किया, इसका पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि असामाजिक तत्वों ने शनिवार की देर रात प्रतिबंधित पशु का सिर लाकर कार्यालय के समीप रख दिया था। इस मामले में पुलिस का कहना है की दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा। दोषियों की पहचान कर शीघ्र कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही पुलिस

विश्व हिंदू परिषद कार्यालय के पास जहां प्रतिबंधित पशु का कटा सिर मिला है, वहीं पास में सीसीटीवी कैमरा भी लगा है। पुलिस सीसीटीवी के जरिए आरोपियों तक पहुंचने में जुटी हुई है। कतरास मोड़ में विहिप कार्यालय के पास रहने वाले लोगों में हिंदू संगठन के लोगों में आक्रोश है। पुलिस के काफी समझाने बुझाने और और दोषी पर कार्रवाई करने के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए।

Share This Article