मुंगेर : एसपी लिपि सिंह के निर्देश पर चला रोको टोको जांचो अभियान

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिला में एक साथ सत्तर जगहों पर रोको टोको जांचो पूछो अभियान चलाया गया. अभियान के तहत सघन वाहन जांच की गई. मुंगेर पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह के निर्देश पर मुंगेर जिला क्षेत्र में रोको टोको जांचो पूछो वाहन जांच अभियान के दौरान 2,88,000 रुपए का जुर्माना वसूला गया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि असामाजिक तत्वों, मनचलों, लहरिया कट बाइकर्स, लापरवाही से वाहन चलाने वालों के खिलाफ जिले भर में एक साथ अभियान चलाया गया था. मुंगेर जिला में समय-समय पर एक साथ 70 जगहों पर रोको टोको पूछो जांचो अभियान चलाया जाता है.

इसी दौरान जिला भर में एक साथ चलाए गए अभियान के दौरान 2,88,000 रुपए का जुर्माना वसूला गया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वाहन जांच अभियान के दौरान 1710 वाहनों की जांच की गई तथा 279 वाहनों से जुर्माने की राशि वसूल की गई. असरगंज थाना द्वारा सर्वाधिक 46,000 का जुर्माना वसूला गया. इसके अलावा बासुदेवपुर ओपी द्वारा 30,000, कासिम बाजार थाना द्वारा 31,000, जमालपुर थाना द्वारा 10,000, खड़गपुर थाना द्वारा 26,000, तारापुर थाना द्वारा 34,000, यातायात थाना द्वारा 18,500 ईस्ट कॉलोनी थाना द्वारा 13,500, बरियारपुर थाना द्वारा 10500 रुपए बतौर जुर्माना वसूले गए.

थानाध्यक्ष से लेकर अपर पुलिस अधीक्षक स्तर तक के पदाधिकारी विभिन्न जगहों पर वाहनों की जांच कर रहे थे. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को यातायात नियमों के प्रति सचेत करना है तथा इस दौरान सुरक्षित यात्रा के लिए सभी जरूरी मापदंडों के पालन की नसीहत भी दी गई. इसके अलावा पुलिस की उपस्थिति चौक चौराहों पर दिखाने के लिए यह अभियान लगातार चलाया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक ने सभी मुंगेरवासियों से हेलमेट पहनकर बाइक चलाने की अपील की है और कहा कि हेलमेट का उपयोग पुलिस से बचने के लिए नहीं बल्कि अपनी जिंदगी को बचाने के लिए करना बेहद जरूरी है.

रवि शंकर शर्मा की रिपोर्ट

Share This Article