सिटी पोस्ट लाइव: पंचायत चुनाव के छठे चरण में राज्य के 37 जिलों के 57 प्रखंडों में मतदान जारी है. इस दौरान कई जगहों पर कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण मतदान जारी है तो वहीं कई जगहों पर उपद्रवियों द्वारा लगातार उत्पात मचाया जा रहा है. इस बीच गोपालगंज जिले से खबर सामने आ रही है जहां, एसडीएम और डीएसपी के वाहन पर पथराव किया गया है. जिसके कारण दो वाहनों के शीशे टूट गए हैं. इतना ही नहीं, इस दौरान कई पुलिसकर्मी घायल भी हो गए हैं.
वहीं, इन सारी गतिविधियों को देखते हुए मौके पर काफी मात्रा में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. बता दें कि, यह घटना जिले के चकागांव प्रखंड के बंकिखाल पंचायत की है. साथ ही इस घटना के बाद पुलिस ने एक दर्जन लोगों को हिरासत में भी ले लिया है. वहीं, सहरसा जिले से गोलीबारी के भी मामले सामने आ रहे थे. इससे पहले वैशाली जिले से खबर सामने आई थी जहां, उपद्रवियों द्वारा जमकर बवाल मचाया गया. साथ ही ईवीएम मशीन को भी तोड़ दिया गया.
बता दें कि, आज का मतदान 26200 सीटों के लिए हो रहा है, जिनमें पंचायत सदस्य के 11,592, मुखिया के 848, पंचायत समिति सदस्य के 1,186, जिला परिषद सदस्य के 134, पंच के 11,592 और सरपंच के 848 सीटें शामिल हैं। इस चरण में कुल 94,188 प्रत्याशी हैं. वहीं, नवादा, भोजपुर, कैमूर, जमुई, रोहतास, पूर्णिया, अररिया, खगड़िया समेत अन्य जिलों में लोग भारी संख्या में मतदान करने के लिए पहुंच रहे हैं.