लोहरदगा में एनआरसी के समर्थन में जुलूस पर चले पत्थर व बम

City Post Live

लोहरदगा में एनआरसी के समर्थन में जुलूस पर चले पत्थर व बम

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड के लोहरदगा जिले में एनआरसी के समर्थन में गुरुवार को निकाली गयी जुलूस के दौरान दो गुटों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया। विवाद के बाद दोनों ओर से पथराव, आगजनी और कई वाहनों में तोड़फोड़ किये जाने की खबर है। जुलूस के दौरान चले पत्थर चलने के बाद पुलिस की ओर से भी करीब एक सौ राउंड हवाई फायरिंग की गयी।  दो पक्षों के बीच उत्पन्न तनाव के बाद शहर में अघोषित कर्फ्यू लागू कर दिया गया है, हालांकि प्रषासनिक स्तर पर अभी सिर्फ धारा 144 लागू करने की बात ही सामने आयी है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार एनआरसी के समर्थन में निकाली गयी जुलूस पर उपद्रवियों ने अमलाटोली चौक के निकट पथराव किया, जिसके बाद स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गयी। दोनों ओर से जमकर पथराव की घटना के बाद पुलिस की ओर से बल प्रयोग किया गया और हवाई फायरिंग भी की गयी।

उपद्रवियों ने इस दौरान कई वाहनों में तोड़फोड़ की गयी और दर्जनों मोटरसाईकियों को भी आग के हवाले कर दिया गया। उग्र भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस की ओर से कई राउंड गोलियां भी चलायी गयी। पूरे इलाके में तनाव की स्थिति है।   जिले की उपायुक्त आकांक्षा रंजन और पुलिस कप्तान प्रियदर्शी आलोक पूरे दलबल के साथ स्थिति को नियंत्रण करने में लगे हुए हैं और लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की गयी है। दोनों ओर से किये गये पथराव में कई लोगों के घायल होने की खबर है। पुलिस की ओर से दोनों गुटों को लेकर अलग-अलग कर दिया गया है और घेराबंदी कर शांति स्थापित करने की कोशिश की जा रही है। बताया गया है कि शहर मे एनआरसी के समर्थन में जुलूस निकाला गया था. इस दौरान अमला टोली के पास लोगों ने जुलूस में पथराव कर दिया.  पुलिस को स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैंस के गोले दागने पड़े ,स्थिति नहीं सुधरी तो लगभग सौ राउंड हवाई फायरिंग की गई, तब जाकर भीड़ तितर-बितर हुई।

उपद्रवियों ने इस दौरान दर्जनों चार पहिया वाहनों मे आग लगा दी और सैकड़ों मोटरसाइकिल जला दिए , जबकि कई घरों एवं दुकान जला दिए गए। पर बड़ी संख्या में पुलिसबल को तैनात किया गया है.डीसी आकांक्षा रंजन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. वहीं पुलिस कप्तान प्रियदशी आलोक ने कहा कि पुलिस पूरी स्थिति पर नजर रखें हुए है. दोषियों को चिन्हित किया जा रहा है. उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।

Share This Article