City Post Live
NEWS 24x7

जंगल में स्टॉक की जा रही थी शराब, पुलिस ने बोला धावा, 3800 बोतल बरामद

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

जंगल में स्टॉक की जा रही थी शराब, पुलिस ने बोला धावा, 3800 बोतल बरामद

सिटी पोस्ट लाइव : सुबे में शराबबंदी के बाद शराब के कारोबार ने एक बड़ा स्थान ले लिया है। शराब के कारोबार में बेतहाशा मुनाफा को देखते हुए कारोबारी अब शराब तस्करी करने के लिए किसी भी रिस्क हो उठाने को तैयार हैं, और शायद यही वजह है कि अक्सर सुबे के अलग-अलग हिस्सों से शराब तस्करी और शराब बरामदगी की खबरें निकल कर सामने आती रहती है। ताजा मामला बक्सर जिले के नावानगर थाना इलाके का है जहां एक बार फिर पुलिस ने शराब कारोबारियों के मंसूबो पर पानी फेरते हुए भारी मात्रा में शराब की बरामदगी की है। इस बार पुलिस ने 180 ml के 3800 सौ बोतल शराब बरामद किया है जो 19 बोरे में पैक कर रखा गया था। बरामद शराब बॉम्बे स्पेशल विस्की है। दरअसल नावानगर थानाध्यक्ष मु० जुनैद आलम को देर रात सूचना मिली कि उनके थाना इलाके के मालियाबाग नहर किनारे जंगल में शराब की बड़ी खेप स्टॉक की गई है। इसी सूचना पर अपने दल बल के साथ थानेदार ने उक्त स्थान पर धावा बोला और त्वरित कार्रवाई करते हुए स्टॉक की गई शराब को जप्त कर लिया। हालांकि पुलिस की हुई इस अचानक कार्रवाई की शायद तस्करों को भनक लग गयी थी या फिर वो पहले से अलर्ट थे लिहाज अंधेरे का लाभ उठाकर वो भागने में कामयाब रहे।सूत्रों के मुताबिक जंगल मे जिस जगह शराब स्टॉक की गई थी वहीं से इलाके के छोटे छोटे शराब कारोबारियों में ये शराब बांटी जानी थी। इससे पहले की शराब को खपाया जाता मामले की भनक पुलिस को लग गयी और पुलिस ने वहां धावा बोल दिया। 19 बोरों में पैक शराब की गिनती की गई तो कुल 3800 बोतल शराब बरामद हुई। कुल 19 बोडे बरामद किए गए। प्रत्येक बोडे में 200 पीस शराब की बोतले रखी गयी थी।

फिलहाल शराब बरामदगी के बाद अब पुलिस शराब तस्करों की तलाश में जुट गई है। आसपास के लोगो से पूछताछ और खुफिया सूत्रों के जरिये अब पुलिस शराब कारोबारियों को चिन्हित करने का काम भी शुरू कर दिया है। इस बावत नावानगर थानाध्यक् मु० जुनैद आलम ने बताया की शराब बरामद करने में सफलता मिली है जिसकी जानकारी वरीय अधिकारियों को दे दी गयी है विशेष जानकारी उनसे प्राप्त किया जा सकता है। बहरहाल नावानगर इलाके में कई सफलताओं के बीच यह दूसरा बड़ा मामला है जब पुलिस ने शराब की एक और बड़ी खेप बरामद करने में कामयाबी हासिल है। कुछ दिनों पूर्व भी पुलिस ने ट्रक भर शराब बरामद कर तस्करों के होश उड़ा दिए थे। पुलिस के इस कार्रवाई के बाद अब तस्करों की नींद उड़ गई है और उनके बीच हड़कंप का माहौल होना तय माना जा रहा है।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.