शेखपुरा : जमीनी विवाद में लाठी-डंडे से काम नहीं बना तो चलने लगी गोलियां
शेखपुरा : जमीनी विवाद में लाठी-डंडे से काम नहीं बना तो चलने लगी गोलियां
सिटी पोस्ट लाइव : शेखपुरा जिले के बंगाली मोहल्ले में उस वक़्त अफरा-तफरी मच गई जब जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों ने गोलीबारी शुरू कर दी. घटना के बारे में बताया जाता है कि बुधवार जमीन विवाद को लेकर केशो यादव और गोबिंद यादव आपस में भीड़ गए. बात तो शुरू हुई थी बहस से लेकिन जल्द ही इसने हिंसक रूप ले लिया. पहले तो गोबिंद यादव ने लाठी डंडे से डराया, फिर गोलियां दागनी शुरू कर दी. इस घटना से पूरा मोहल्ला गूंज उठा. हालाँकि इस घटना में किसी को गंभीर चोटें तो नहीं आई लेकिन पूरे मोहल्ले में अशांति जरुर फ़ैल गई.
केशो यादव ने आरोप लगाया है कि गोबिंद यादव ने जमीनी विवाद को लेकर झगडे की शुरुआत की. जिसके बाद उनके तरफ के लोगों ने मारपीट और गोलियां चलाई, जिसमें वे बाल-बाल बच गए. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सुचना दी. जिसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों पक्षों को शांत कराया. साथ ही पुलिस ने आरोपियों पर कार्रवाई करने का पूरा भरोसा दिलाया. बता दें केशो यादव द्वारा पुलिस को किये गए शिकायत में गोबिंद यादव, बिमल यादव सहित घटना को अंजाम देने वाले कई लोगों का नाम दर्ज करवाया है. वहीँ पुलिस मामले की जांच करने की बात कह रही है.