सिटी पोस्ट लाइव : बिहार STF को बड़ी कामयाबी मिली है. खबर के अनुसार हथियार और मैगजिन के एक बड़े खेप की अपराधी बेगूसराय में डिलीवरी करनेवाले थे.लेकिन उसके पहले STF ने मटिहानी इलाके में छापेमारी कर हथियार तस्कर अनंत कुमार को धर दबोचा.इसके पास से तस्करी के लिए ले जाए जा रहे 7 देसी पिस्टल, एक मैगजिन और 17 गोली बरामद हुआ है.अब इससे पूछताछ चल रही है कि हथियार के इस खेप को वो ला कहां से रहा था? साथ ही उसे किसके पास पहुंचाने जा रहा था? इसके पूरे नेटवर्क को खंगाला रहा है.
STF ने पटना में अपराधी अकबर अली उर्फ मंटा को धर दबोचा है. पिछले साल 1 अप्रैल को ही इसके खिलाफ सुल्तानगंज थाना में आपराधिक केस दर्ज हुआ था.पुलिस को काफी समय से तलाश थी. इसे पकड़ने के लिए कई बार छापेमारी भी हुई लेकिन कभी हाथ नहीं आया. इसे पकड़ने की जिम्मेवारी STF को मिली.टीम ने सुल्तानगंज इलाके में छापेमारी कर इसे गिरफ्तार कर लिया.हत्या और रंगदारी के इस अपराधी पर पहले से कई केस दर्ज हैं.पुलिस को काफी समय से तलाश थी.
बैंकों में डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले कुख्यात अपराधी प्रकाश उर्फ छोटू को STF ने धर दबोचा है. इसने मुजफ्फरपुर के तुर्की में एक बैंक में डाका डाला था.इस वारदात से पहले भी बैंक ऑफ इंडिया और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में डाका डाल कैश लूट चुका है. वैशाली जिले के सदर थाना इलाके में इसने अपना एक ठिकाना बना रखा था.2018 से ही पुलिस को उसकी तलाश थी.STF की तीसरी टीम ने SSB के साथ मिलकर लखीसराय के कजरा में ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया. वहां से नक्सली सुखाडी कोड़ा को पकड़ा. इसके लिए कजरा थाना के तहत राजघाट कोल कानीमोह इलाके में छापेमारी की गई. साल 2018 से इस नक्सली की तलाश थी. चानन थाना में IPC और UAPA के तहत इस नक्सली पर 4 अगस्त 2018 को ही केस दर्ज हुआ था. तब से ये फरार चल रहा था.