पीडीएस डीलरों के मनमाने रवैए पर शक्ति के साथ कार्रवाई करनी शुरू
सिटी पोस्ट लाइव, गिरिडीह: गिरिडीह जिला प्रशासन ने पीडीएस डीलरों के मनमाने रवैए पर शक्ति के साथ कार्रवाई करनी शुरू कर दी है । उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा के आदेश के बाद जिला आपूर्ति पदाधिकारी सुदेश कुमार के निर्देश पर शुक्रवार को देवरी प्रखण्ड के पीडीएस डीलर मनोज राय के खिलाफ गड़बडी करने के आरोप में एफआइ आर दर्ज की गयी है । वहीं जिले के अन्य प्रखंडों में सात पर कार्रवाई करते हुए इनकी दुकाने तत्काल प्रभाव से निलंबित की गयी है । इस बाबत जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि लगातार शिकायत आ रही थी विशेष कर ग्रामीण इलाको में अनाज कम देने की शिकायत प्राप्त हो रही है, जिसके बाद कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई ।