ऐसे नाकाम हुई थी जेल-ब्रेक की योजना ,कैदी वैन को एसएसपी करगें सम्मानित

City Post Live
कैदी वैन

सिटीपोस्टलाईव:(मुस्कान )एक तरफ पटना पुलिस लाईन में एक पुलिसकर्मी ने अंधाधुंध फायरिंग कर आम जनता के बीच पुलिस की साख को चोट पहुंचाई है वहीँ उसी दिन एक दूसरी घटना में बुर जेल के खूंखार अपराधियों की जेल ब्रेक की योजना को बिफल कर एक सिपाही ने पुलिस की शान बढाई है.अब पटना एसएसपी मनु महाराज जेल ब्रेक को नाकाम कर देनेवाले इस कैदी वन के ड्राईवर को सम्मानित करने का फैसला लिया है.

दरअसल कोर्ट में पेशी के लिए जाने और वापस जेल आने के रास्ते के बीच ही पीएलऍफ़आई के दो कुख्यात सिकंदर और सोनू ने जेल ब्रेक की योजना बनाई थी.कैदी वन जैसे ही कोर्ट पहुंची,वहां पहले से बम –बन्दूक लेकर इंतज़ार कर रहे उनके साथी सिटी कोर्ट में पेशी के दौरान सोनू और सिंकदर से मिलने आए और उन्हें एक बैग में 5 बम और एक लोडेड रिवॉल्वर थमा था. पुलिस वाले को इसकी भनक ना लगे बम और रिवॉल्वर से भरे बैग में उपर से केला रखा गया था.

कैदी वैन जब वापसी के लिए चला और शहर से बाहर बेउर थाना के तहत आनेवाले दशरथा मोड़ पहुंची बस के अंदर एक के बाद एक बम ब्लास्ट शुरू हो गया. बम लो डेनसिटी का था. यानी मकसद सिर्फ दहशत फैलाकर भाग जाना था . लेकिन इस जेल ब्रेक की योजना को वैन में सवार पुलिसकर्मी और वैन का ड्राइवर भांप गए .चलती बस में बम ब्लास्ट करने के बाद बस के अंदर काफी धुआं फैल चुका था. सोनू और सिकंदर भागने की फिराक में थे.लेकिन बम बिस्फोट होते ही वैन के गेट को बाहर से पुलिस वालों ने लॉक कर उन्हें भागने से रोक दिया और वैन को ड्राईवर ने जेल के अन्दर घुसाकर वैन के बाहर से होनेवाले हमले को नाकाम कर दिया . कैदी वैन तो बाहर से बंद हो गया था लेकिन अन्दर ईन खूंखार कैदियों के साथ ड्राईवर मजूद था .ड्राईवर ने हिम्मत दिखाई और एक के बाद एक चार बम बिस्फोट के वावजूद वह वें छोड़कर भगा नहीं बल्कि वें की रफ़्तार और बढ़ा दी.जबतक कैदी कुछ करते वह वैन को जेल के अन्दर घुसा चूका था.यानी इस बहादुर ड्राईवर ने जेल ब्रेक होने से रोक लिया.

दरअसल इस कैदी वैन के ड्राईवर को बम बिस्फोट के साथ ही जेल ब्रेक की योजना का आभास हो गया था .क्योंकि उसकी नजर कैदी वैन के साथ—साथ बाइक पर चल रहे  नक्सली सोनू व सिकंदर के साथियों पर जेल परिसर से ही था.ये दीगर बात है कि बम बिस्फोट होने तक उसे जेल्ब्रेअक हो जाने का अंदेशा नहीं था.कैदी वैन का पीछा कर रहे ये लोग बम बिस्फोट के वैन रुकने पर बाहर से वैन में मौजूद पुलिस वालों को निशाना बनाने वाले थे.लेकिन वें ड्राईवर ने वैन रोकी ही नहीं .बम धमाके होते रहे और वह वैन को जेल की तरफ दौड़ता रहा .अब एसएसपी मनु महाराज जेल ब्रेक इ इस योजना को बिफल करने वाले कैदी वैन के ड्राईवर और दुसरे पांच पुलिसकर्मियों को समानित करने का फैसला लिया है.

Share This Article