एसएससी पेपर लीक मामला :देशभर में सीबीआई का छापा ,अहम् दस्तावेज बरामद

City Post Live

सीबीआई का देशव्यापी छापा जारी है.गौरतलब है कि इस मामले में सीबीआइ ने 22 मई को एफआइआर दर्ज किया था और 23 मई की देर रात से छापेमारी भी शुरू कर दी है. दिल्ली, नोएडा, शिमला, जयपुर, मुंबई, चेन्नई साथ बिहार के पटना,  पूर्णिया व जहानाबाद आदि शहरों में भी छापेमारी जारी है.

सिटीपोस्टलाईव: एसएससी पेपर लीक मामला :देशभर में सीबीआई का छापा ,अहम् दस्तावेज बरामद .कर्मचारी चयन आयोग की अगस्त, 2017 और फरवरी, 2018 में  ऑनलाइन हुई स्नातक स्तरीय परीक्षा के पेपर लीक मामले में सुबह से चल रही छापेमारी के दौरान  घोटाले में नोएडा की  कुछ निजी सॉफ्टवेयर कंपनियों के हाथ होने के सबूत मिले हैं.परीक्षा के लिए बनाए गए सॉफ्टवेयर को हैक कर हैकर परीक्षार्थी के पेपर को बदल देते थे. परीक्षा केंद्रों से कुछ परीक्षार्थियों ने स्क्रीन शॉट लेकर पेपर लीक किया था. ऐसे एक करीब एक दर्जन परीक्षार्थी मिले हैं, जिनके मोबाइल  से पेपर लीक हुआ था. सीबीआइ छापेमारी में घोटाला से जुड़े कई दस्तावेज और कंप्यूटर बरामद किए गए है.

एसएससी पेपर लीक मामला :देशभर में सीबीआई का छापा ,अहम् दस्तावेज बरामद .एसएससी पेपर लीक मामले में सीबीआइ की एफआइआर में नामजद 17 आरोपितों में दो शंभु कुमार (जहानाबाद) और पवन कुमार (पूर्णिया) बिहार के हैं. उक्‍त दोनों आरोपितों व उनसे जुड़े लोगों की तलाश में सीबीआइ  बिहार में उनके ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.जानकारी के अनुसार, सीबीआइ ने सभी आरोपितों के खिलाफ आइटी एक्ट व प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट तथा आइपीसी की धाराओं के तहत एफआइआर दर्ज किया है. पटना  में सीबीआइ को दो नामजद आरोपितों के साथ चार-पांच अन्य लोगों की भी तलाश है, जिन्होंने सेटिंग की या  पेपर बेचे थे. नामजद आरोपितों ने भी पेपर  खरीदे और दूसरे लोगों को बेचे थे.

एसएससी पेपर लीक मामला :देशभर में सीबीआई का छापा ,अहम् दस्तावेज बरामद इस परीक्षा में आठ हजार पदों के लिए देश के 31 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए थे. टीयर-1 परीक्षा के माध्‍यम से लगभग 1.90 लाख परीक्षार्थी टीयर-2 परीक्षा के लिए चुने गए थे.एसएससी की संयुक्त स्नातक स्तीय (टीयर-2) परीक्षा की सीबीआइ जांच की मांग को लेकर परीक्षार्थियों ने आंदोलन किया था. इसके बाद एसएससी ने जांच पूरी हाने तक परीक्षा परिणाम रोक दिया था. अब सीबीआइ ने जांच शुरू कर दी है.

 

Share This Article