एसएसबी ने आठ ड्रोन कैमरा को किया बरामद, 3 तस्कर भी किये गए गिरफ्तार

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: जम्मू में आतंकवादियों के ड्रोन के मिलने के बाद देश की सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी गयी है. इस बीच नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी ने आठ ड्रोन कैमरा को बरामद किया है. वे सभी ड्रोन कैमरा चीन निर्मित है. जिसे तीन तस्कर नेपाल के रास्ते भारत ला रहे थे. वहीं, इसकी गुप्त सूचना पर गुआबरी सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों ने कार को रोका और जांच के दौरान आपत्तिजनक समान को बरामद किया है.

कार पर सवार तीनों तस्करों को एसएसबी के जवानों ने गिरफ्तार कर कुण्डवा चैनपुर थाना पुलिस को सौंपा है. कुण्डवा चैनपुर थाना ने केंद्रीय खुफिया विभाग के रक्सौल शाखा से संपर्क कर जांच कराया है. जांच के बाद पुलिस ने तीनों तस्करों को जेल भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच में जुटी है. अब कुण्डवा चैनपुर थाना पुलिस मामले की जांच के लिये उच्च अधिकारियों के आदेश की प्रतीक्षा में है.

इधर, एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि आठ ड्रोन कैमरे बरामद हुए है. जिन्हें उजले रंग के वैगन आर कार ले लाया जा रहा था. एसएसबी ने इन्हें पकड़ कर कुण्डवा चैनपुर थाना पुलिस को सौंपा है. ड्रोन को लाने वाले तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. जिन्हें जेल भेजा गया है. गिरफ्तार तस्करों में दो सीतामढ़ी के और एक कुण्डवा चैनपुर थाना क्षेत्र के निवासी हैं. कैमरे क्यों लाये जा रहे थे, इनकी मंशा क्या थी, सभी पहलुओं पर पुलिस जांच कर रही है. जांच के बाद ही पूरे मामले का स्पष्ट जानकारी मिल सकेगी.

Share This Article