सृजन घोटाले के आरोपी जयश्री ठाकुर को CBI ने किया गिरफ्तार, जारी है पूछताछ
सिटी पोस्ट लाइव : आखिरकार सृजन घोटाले के आरोपी जयश्री ठाकुर को गिरफ्तार करने में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सफलता मिल गई है.जयश्री ठाकुर बिहार के प्रशासनिक अधिकारी हैं. सीबीआई ने पूछताछ के लिए उन्हें कई बार नोटिस भेजा था.लेकिन उसके बावजूद उन्होंने जांच टीम के साथ सहयोग नहीं किया. पूछताछ में सहयोग नहीं करने की वजह से सीबीआई उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. सीबीआई ने आरोपी ठाकुर के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया था.
दरअसल, सृजन घोटाला सरकारी खाते से अवैध निकासी का मामला है, जिसमें बैंक के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ सरकार के पदाधिकारियों और कर्मियों की मिलीभगत उजागर हुई थी.यह हजारों करोड़ रुपये का घोटाला है. चारा घोटाले से भी कई गुना बड़ा घोटाला है.बिहार के भागलपुर के सबौर स्थित स्वयंसेवी संस्था सृजन महिला विकास सहयोग समिति के बैंक खाते में हेरफेर कर करीब 1000 करोड़ रुपए के घोटाले को अंजाम दिया गया. स्वयंसेवी संस्था सृजन महिला विकास सहयोग समिति के बैंक खाते में सरकारी योजनाओं के पैसे रखे जाते थे, जिसका उपयोग संस्था की ओर से अपने व्यक्तिगत कार्यों के लिए किया जाता था. मामले में बिहार के भागलपुर, बांका और सहरसा जिले के भी अधिकारी कर्मचारी आरोपी हैं.
पुलिस का दावा है कि यह गोरखधंधा वर्ष 2009 से ही चल रहा था. इस मामले में बैंक अधिकारी, सरकारी अधिकारी सहित 10 से ज्यादा लोगों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है. पहले इस मामले की जांच पुलिस के अलावा आर्थिक अनुसंधान इकाई के अधिकारी कर रहे थे. विपक्ष की मांग के बाद सीएम नीतीश कुमार ने इस मामले को जांच के लिए सीबीआई को सौंप दिया.जयश्री ठाकुर की गिरफ्तारी के बाद बड़ा राज खुलेगा, ऐसी संभावना जताई जा रही है.
Comments are closed.