सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में एक बार फिर रफ्तार की कहर ने एक बाइक सवार युवक की जान ले ली। घटना तेघड़ा थाना क्षेत्र के आधारपुर गांव के निकट एनएच 28 की है। बताया जाता है कि तेघड़ा के तरफ से बछवारा जा रहा बाइक सवार युवक को सामने से आ रही एक तेज रफ्तार वाहन ने कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौत की सूचना पर आसपास के काफी संख्या में लोग और तेघरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
हालांकि शव की अभीतक पहचान नहीं हो सकी है, लेकिन बाइक की जो नंबर है वह पिढ़ौली गांव के एक व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड है जिसे सूचना दिया गया है। फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है। तेघड़ा बीडीओ संदीप पांडे ने बताया कि शव की पहचान कराने प्रयास किया जा रहा है। घटना के बाद कुछ देर के लिए एनएच पर यातायात बाधित हुआ लेकिन पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर थाना लेकर गयी है और शव की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट