हेलमेट, सीटबेल्ट और प्रेशर हॉर्न को लेकर विशेष अभियान, वसूला गया15.5 लाख रु का जुर्माना

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : राजधानी पटना में वगैर हेलमेट के बाईक और वगैर सीट बेल्ट के कार चलानेवाले लोग सावधान! पटना पुलिस चला रही है विशेष अभियान. इस विशेष अभियान के तहत आज पटना समेत राज्य भर में हेलमेट-सीटबेल्ट के साथ प्रेशर हॉर्न विशेष जांच अभियान चलाया गया. यह अभियान जिलों में भी डीटीओ, एमवीआई, ईएसआई और ट्रैफिक पुलिस द्वारा चलाया गया. इस दौरान सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों से जुर्माना वसूला गया. परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि हेलमेट सीट में जांच अभियान के साथ जिलों में प्रेशर हॉर्न जांच अभियान भी समय-समय पर चलाया जाएगा. कई वाहन चालक अपने वाहनों में मल्टी ट्यून हॉर्न / प्रेशर हॉर्न का इस्तेमाल करते हैं. बेवजह हॉर्न बजा कर प्रदूषण फैलाते हैं. ऐसे लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है.

सभी जिलों में चले अभियान के दौरान कुल 1325 वाहनों की जांच की गई. नियमों का उल्लंघन करते 578 वाहन चालकों से लगभग 15.5 लाख रुपया का जुर्माना वसूला गया.प्रेशर हॉर्न विशेष जांच अभियान में कुल 45 वाहनों पर लगभग 4.15 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया. हेलमेट, सीट बेल्ट एवं अन्य नियमों के उल्लंघन में 10.50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया.

संजय ने कहा कि कई वाहनों में प्रेशर हॉर्न या मोडिफाईड  साइलेंसर लगवाते है. बाइकर्स अपनी बाइकों में तरह-तरह के मॉडिफिकेशन करवा लेते हैं जिनसे लोगों को असुविधा होती है. तेज आवाज करने वाले प्रेशर हॉर्न और ज्यादा शोर उत्पन्न करने वाले मॉडिफाइड साइलेंसर लगाने वालों के खिलाफ सख्ती बरती जाएगी.ऐसा करने वालों के खिलाफ जुर्माना लगाया जाएगा. हर शनिवार को  विशेष हेलमेट-सीटबेल्ट जांच अभियान चलाया जाएगा. इसके साथ ही विभिन्न एनएच और  एसएच पर रेंडमली जांच अभियान चलाया जाएगा. तेज गति में वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की जाएगी.

परिवहन सचिव ने सभी डीटीओ को बार – बार नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों का चालक अनुज्ञप्ति निलंबन करने की कार्रवाई करने का निर्देश भी दे दिया है. सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए मोटर वाहन अधिनियमों को परिवहन विभाग सख्ती से लागू करने में जुटा है.ऐसे में सबके लिए ठीक यहीं होगा कि  परिवहन के नियमों का पालन करें और जुर्माना देने से बचें. अगर बार बार गलती करते पकडे गए तो आपका लाईसेंस भी रद्द हो जाएगा.

Share This Article