अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरुद्ध रोहतास पुलिस की विशेष कर्रवाई, 54 फोन बरामद

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई के क्रम में रोहतास पुलिस अधीक्षक आशीष भारती के निर्देश पर साइबर सेल की मद्दत से ने 54 गुमशुदा मोबाइल फोन को बरामद किया। पुलिस के अनुसार बरामद मोबाइल फोन की कीमत करीब 10 लाख रुपये से अधिक है। एसपी आशीष भारती ने गायब मोबाइल फोन से संबंधित प्रार्थना पत्रों पर तेजी से कार्रवाई करने का आदेश संबंधित थानों थानाध्यक्षों को दिया था। इन शिकायतकर्ताओं के मोबाइल फोन को पुलिस ने ढूंढ निकाला है। यह बरामद मोबाइल फोन जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से चोरी- लूट- व गुम हुए मोबाइल फोन है ।

पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने रोहतास पुलिस मुख्यालय डेहरी स्थित अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता में बताया कि स्पेशल टीम के द्वारा साइबर सेल की तकनीकी सहायता से 54 मोबाइल फोन को बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि अक्सर ऐसा होता है कि गुम के साथ साथ चोरी -लूट सहित छीने हुए मोबाइल फोन से अपराधी वारदात को अंजाम देने में इस्तेमाल करतें हैं जिसके मद्देनजर जिले के सभी थानाध्यक्षों को अपराध नियंत्रण हेतु ऐसे मोबाइल फ़ोन को ट्रैक करने की ज़िम्मेवारी दी गई थी ।

जिला सूचना इकाई रोहतास के द्वारा ऐसे मोबाइल फोन को ट्रैक कर कुल 54 मोबाइल फोन को बरामद करने में कामयाब हुए है। गुमसुदगी ,छिनतई एवं अन्य तरीके से गायब मोबाइल फोन के शिकायतकर्ताओं को उनका बरामद मोबाइल फोन को उन्हें आज सौंप दिया गया। निश्चित तौर पर पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि है साथ ही इससे अपराधिक घटनाओं में कमी आएगी ।

साथ ही उन्होंने बताया कि अन्य गुम मोबाइल फ़ोन को बरामद करने के लिए लगातार प्रयास जारी है। अपने खोये मोबाइल फ़ोन को
पुलिस अधीक्षक से प्राप्त करने के बाद प्रभात रंजन ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए बताया कि मुझे विश्वास ही नहीं था कि मेरा खोया हुआ मोबाइल मुझे दुबारा मिलेगा। लेकिन एसपी साहेब के प्रयास से मुझे मेरा मोबाइल फ़ोन मिला। मैं एस पी साहेब का तहे-ए-दिल से शुक्रगुजार हूँ। साथ ही एक अन्य मोबाइल फोन प्राप्त कर्ता ने भी अपने मोबाइल फोन को प्राप्त करने के बाद बताया कि एसपी साहेब के साहसिक कदम को मैं साधुवाद देता हूँ। इस तरह के कार्य से एक संदेश भी उन्हें जाएगा जो मोबाइल फ़ोन छिनतई या चोरी करते है कि अब इस तरह के वारदात को अंजाम देने के बाद मोबाइल फोन को पचा नहीं पाएंगे।

रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट

Share This Article