शेखोपुरसराय थाना पहुंचे एसपी, कहा- साइबर ठग गिरोह के बदमाशों की अब खैर नहीं

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: शेखपुरा जिले के शेखोपुरसराय थाना पहुंचकर एसपी कार्तिकेय शर्मा ने कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान पत्रकारों के द्वारा सवाल पूछे जाने पर एसपी ने कहा कि, शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के साथ-साथ जिले में चल रहे साइबर ठग के मामले में संलिप्त अपराधियों की अब खैर नहीं है. उन्होंने बताया कि, इसके लिए एक स्पेशल टीम का गठन किया गया है. जो प्रत्येक दिन साइबर ठग पर पैनी नजर बनाकर रखे हुए हैं.

साथ ही एसपी ने बात करते हुए कहा है कि, होली पर्व नजदीक आने को है. इसको लेकर भी कर्मियों को दिशा-निर्देश दिया जा रहा है और शराब से जुड़े मामले को भी लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है. मालूम हो कि, शेखोपुरसराय प्रखंड क्षेत्र के साथ-साथ जिले के कई ऐसे गांव हैं जहां साइबर ठग अनेक प्रकार के प्रलोभन देकर मोबाइल के माध्यम से बड़े-बड़े से लेकर छोटे-छोटे व्यवसायियों को जाल में फंसा कर लाखों रुपये की ठगी कर रहे हैं. जिसको लेकर आए दिन लगातार क्षेत्र में छापेमारी की जा रही है.

शेखपुरा से धीरज सिन्हा की रिपोर्ट

Share This Article