सिटी पोस्ट लाइव: पटना के जक्कनपुर थाना इलाके में एक जादूगर जीजा ने शर्मनाक घटना को अंजाम दिया, जिसके बाद फरार अपराधी ने एक साल बाद सरेंडर कर दिया है. जानकारी के मुताबिक, आरोपी जीजा मुन्ना कलाकार ने अपनी 15 साल की साली को लगभग एक साल पहले कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया.
इस घटना के बाद वह अपराधी फरार हो गया था. वहीं साली ने आरोपी जीजा के खिलाफ जक्कनपुर थाना में कांड सं. 557/19 दर्ज कराया था. जादूगर जीजा के ऊपर रेप और पोक्सो एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज हुआ था. खबर की माने तो मुन्ना कलाकार मूल रूप से गया का निवासी है. इसलिए पुलिस ने उसे अपनी गिरफ्त में लेने के लिए कई बार उसके घर पर छापेमारी भी की.
लेकिन अब लगभग एक साल बाद हाईकोर्ट से उसका बेल खारिज होने के बाद पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी थी ऐसे में बेल खारिज होने के बाद उसके पास सरेंडर करने के सिवाय कोई रास्ता नहीं रह गया था. इसलिए जादूगर जीजा ने सरेंडर कर दिया.