सरायकेला में माँ की पिटाई से आक्रोशित पुत्र ने की पिता की हत्या

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, सरायकेला: जिले के सरायकेला थाना क्षेत्र के पाटा हेंसल गांव में आपसी विवाद में एक नावालिग पुत्र ने धारदार हथियार से वार कर अपने पिता की हत्‍या कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्यारे पुत्र को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त हथियार को जब्त कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक चकाइ सोय अक्सर किसी बात को लेकर अपनी पत्नी की पिटाई करता था। बीते सोमवार की रात भी उसने अपनी पत्नी की पिटाई की थी। इसी को लेकर उसके पुत्र बागुन सोय के साथ उसका झगड़ा हो गया। इसी क्रम में मारपीट के दौरान पुत्र ने सब्बल से वार कर दिया जिससे पिता की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना पर देर रात पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान उसने पुलिस को बताया कि उसका पिता अक्सर बेवजह उसकी माँ को पिटता था। बचपना से ही वह माँ की पिटाई देखता था। वह हमेशा अपने पिता को पिटाई करने से रोकता था। सोमवार की आधी रात को भी वह माँ की पिटाई करने लगा। उसके बाद वह उसने पिता को रोकने की कोशिश की तो वह उसकी भी पिटाई करने लगा।इसके बाद उसने सब्बल उठाकर वार कर दिया। बेटे ने कहा उसे पिता की हत्या का कोई अफसोस नहीं है। उसको खुशी है कि उसने माँ को मुक्ति दिला दी।
Share This Article