दामाद ने ससुर और उनके साथी को पिलाई शराब, बात नहीं माने तो पकड़वाया पुलिस से

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में शराबबंदी है, इसके बावजूद शराब लोगों को मिल रही है और लोग पीकर टल्ली हो रहे हैं. यही नहीं शराब बिहार में एक ऐसी चीज है जिसके जरिए लोगों को फंसाया भी जाता है. ताजा मामला पश्चिम चंपारण से सामने आया है. जहां एक दामाद ने पहले अपने ससुर और उनके साथी को शराब पिलाई. उसके बाद उसे पुलिस से पकड़वा दिया.

जानकारी अनुसार पश्चिमी चंपारण के करमचट थाने की पुलिस ने ससुर नंदलाल राम व मुकेश पासवान को गिरफ्तार कर उसकी मेडिकल जांच कराई, जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई। इसके बाद दोनों के खिलाफ मद्य निषेध एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर मंगलवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

पुलिस गिरफ्त में आए तेनुआ गांव के नंदलाल राम ने बताया कि लालापुर गांव के उसके दामाद विरेंद्र ने उसे अपने गांव पर बुलाया था। मैं अपने ही गांव के मुकेश पासवान के साथ बाइक से वहां गया। वहां जाने के बाद जिस बिंदु पर बात करनी थी, वह बात हुई। इसके बाद दामाद ने ही दोनों को शराब पिलाई। इसके बाद दोनों अपने गांव जाने की बात बोले तो दामाद ने कहा कि अगर आपलोग यहां नहीं ठहरते हैं तो पुलिस को सूचना देकर पकड़वा दूंगा।

हमलोगों ने सोचा मजाक कर रहा है और हमलोग वहां से चल दिए। अमांव गांव के पास पहुंचते ही पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। इस मामले में करमचट थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि सूचना पर पुलिस दोनों व्यक्तियों को नशे की हालत में अमांव गांव के पास से गिरफ्तार किया गया। रामपुर पीएचसी में मेडिकल जांच कराई गई, जिसमें दोनों द्वारा शराब पीने की पुष्टि हुई।

Share This Article