बेटा-बेटी और बहु ने गला दबाकर पिता की कर दी हत्या, फिर शव को घर में दफनाया

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में इनदिनों जमीनी विवाद से जुड़े मामलों में हत्याओं का दौर जारी है. कभी पड़ोसी तो कभी अपने ही हत्या कर दे रहे हैं. ताजा मामला पूर्णिया से सामने आया है. जहां एक व्यक्ति की हत्या का आरोप उसके ही सगे बेटे-बेटी और बहू पर लगा है. पुलिस का दावा है कि बेटा, बेटी और बहू ने मिलकर अपने ही पिता की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को घर में दफना दिया.

9 दिन बाद जब पुलिस को इस बात की जानकारी मिली तो शनिवार को पुलिस ने मजिस्ट्रेट की निगरानी में जलावन घर से खोदकर शव को बाहर निकाला. पुलिस ने बेटा, बेटी और बहू को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें मृतक नईमुद्दीन की दूसरी पत्नी इशरत खातून ने बताया कि उनके पति ने 2 शादी की थी.  उनकी पहली पत्नी के बेटे मुजस्सिम और वसीम दोनों की पत्नियां नर्गिस खातून, आशिया खातून और बेटी नासरी खातून ने मिलकर नईमुद्दीन की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को जलावन घर में दफना दिया.

जानकारी अनुसार 10 कट्ठा जमीन को लेकर बेटे, बेटी और बहू ने मिलकर नईमुद्दीन की हत्या कर दी.  इसी आक्रोश में पहली पत्नी से बेटा, बेटी और बहू ने मिलकर उसकी हत्या कर दी और शव को छुपा दिया. हालांकि मथौर के सरपंच पति नसीम अख्तर ने कहा कि जमीन जायदाद को लेकर सौतेले भाई बहनों के बीच अक्सर विवाद होता था. इसे लेकर पंचायत ने फैसला भी कर दिया था. इसके बावजूद उसके बेटे-बेटियों ने उसकी हत्या कर दी.

Share This Article