अंतरजातीय शादी करना पड़ा भारी, समाज के कुछ ठेकेदारों ने ठोका 2.5 लाख का जुर्माना

City Post Live - Desk

सीटी पोस्ट लाइव : प्रेम में पड़ना और प्रेमिका से शादी रचाना ये आम बात सी हो गई है. प्रेम न जात देखता है न धर्म देखता वो तो बस प्रेम में पड़कर इसे शादी कर साकार करता है. लेकिन कुछ लोगों को ये अंतरजातीय विवाह जरुर खटकता है. उन्हें लगता है कि इससे उनके समाज पर गलत प्रभाव पड़ेगा. यही वजह है कि एक प्रेमी जोड़े को ये शादी 2.5 लाख की बन गई. दरअसल प्रेमी युगल द्वारा अंतरजातीय शादी करने के बाद दोनों को अपने गांव लौटने के लिए भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है.

लड़की पक्ष और समाज के कुछ ठेकेदारों ने लड़के के पिता से शादी के दौरान एक बांड बनवाया था. इस बांड में पांच साल से पहले गांव लौटने पर ढ़ाई लाख रुपये का जुर्माना भरने की बात थी, जिसे अब बांड भरवाने वाले लोग साक्ष्य मानकर पैसे के लिए दबाव बना रहे हैं. नतीजन अपने ही गांव में प्रवेश न कर सकने वाले पति-पत्नी इंसाफ की गुहार लगाते हुए भटक रहे हैं. पति-पत्नी ने इस मामले में न्याय के लिए अब एसपी से फरियाद लगाई है.

यह पूरा मामला पूर्णिया के चम्पानगर ओपी के चरैया रहिका की है. सोनी और लड्डू सिंह  दोनों एक दूसरे से चार साल से प्यार करते थे. एक साल पहले दोनों ने दिल्ली भागकर वहीं शादी रचा ली और पति-पत्नी बनकर साथ रहने लगे . अब सोनी गर्भवती है, ऐसे में दोनों पति-पत्नी गांव लौटे हैं. दोनों का कहना है कि अंतरजातीय विवाह करने के कारण गांव के कुछ लोग उसे गांव में रहने नहीं देते हैं. कहते हैं पहले जुर्माना भरो तब गांव में रहने देंगे. सोनी, उसका पति लड्डू और परिजनों ने मिलकर एसपी दयाशंकर को आवेदन दिया है और सुरक्षा की गुहार लगाई है.

बताया जाता है कि जब दोनों प्रेमी युगल गांव से भागे थे तो गांव के कुछ लोगों ने लड़के के पिता से एक बांड भरवाया था. जिसमें ये लिखा था कि 5 साल से पहले ये दोनों गांव नहीं लौट सकते. यदि ऐसा वो करते हैं तो उन्हें जुर्माने के तौर पर ढाई लाख रूपये चुकाने होंगे. अब जब वे गांव लौटे हैं तो समाज के ठेकेदार जुर्माना मांग रहे हैं. इस मामले को लेकर एसपी दयाशंकर ने कहा कि उन्हें आवेदन मिला है. इसकी वो जांच करवा रहे हैं. अगर इसमें कोई दोषी होगा तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

Share This Article