सोशल मिडिया के जरिये छात्राओं को प्रेम जाल में फांस किया जा रहा है यौवन शोषण

City Post Live

पूछताछ और जांच पड़ताल शुरू हुई तो राज खुला.ये सभी कोचिंग में पढ़ाई करनेवाली भोली भली मासूम बच्चियां थीं.इन्हें सोशल मीडिया के जरिये अपने प्रेम जाल में लाफनादारों ने फंस लिया था.प्यार की दुहाई देकर इन्हें होटल के कमरे तक पहुंचा दिया.

सिटीपोस्टलाईव: सोशल मीडिया  का दुष्प्रभाव बेटियों पर भी पद रहा है.अब बेटियां भी facebook और whatsap के चक्कर में लाफंदारों के जाल में फंस रही हैं.सोशल मीडिया के जरिये कोचिंग की छात्राओं को दोस्ती के जाल में फंसकर उन्हें होटल के कमरे तक ले जाने का एक सनसनीखेज मामला बिहार में सामने आया है.

बिहार के मुजफ्फरपुर की एसपी हरप्रीत कौर को जब खबर मिली कि शहर के भगवानपुर आइजी कॉलोनी स्थित दो होटलों में प्रेमी-प्रेमिकाओं का पूरे दिन जमावड़ा लगा रहता है.एसएसपी ने सच्चाई जानने के लिए  नगर डीएसपी मुकुल रंजन के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया.टीम लग गई तोह लेने में .गुरुवार को दोपहर करीब तीन बजे वहां के दो होटलों में छापा मारा.होतेक के कमरे में नंग धडंग छात्राओं को लम्पटों के साथ देख पुलिस के भी होश उड़ गए.पुलिस लगभग एक दर्जन लड़कियों के साथ मौज-मस्ती कर रहे एक दर्जन लाफंदारों को धर दबोचा.

पूछताछ और जांच पड़ताल शुरू हुई तो राज खुला.ये सभी कोचिंग में पढ़ाई करनेवाली भोली भली मासूम बच्चियां थीं.इन्हें सोशल मीडिया के जरिये अपने प्रेम जाल में लाफनादारों ने फंस लिया था.प्यार की दुहाई देकर इन्हें होटल के कमरे तक पहुंचा दिया.लड़कियों को तो उनके परिवार को सौंप दिया गया लेकिन उनके साथ मौज-मस्ती करनेवाले लफंदारों को जेल भेंज दिया गया.एक पुलिस अधिकारी के अनुसार आठ प्रेमी जोड़े होटल के कमरे में आपतिजनक स्थिति में पकडे गए .

मोटी रकम वसूलकर प्रेमी जोड़ों को घंटे दो घंटे के लिए रूम उपलध करानेवाले ईन होटल के मालिकों को पुलिस ने धर दबोचा.एक होटल संचालक मुकुल कुमार और दूसरे होटल के मैनेजर शंभु कुमार को भी गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही कमरे से कई आपत्तिजनक सामान भी जब्त किये गये हैं.

Share This Article