सिटी पोस्ट लाइव: कोरोना महामारी के दौरान ऑक्सीजन से लेकर एम्बुलेंस घोटाले उजागर हुए हैं. अब इसी क्रम में खबर आ रही है कि इस दौरान शराब की तस्करी भी जारी है. दरअसल, हाजीपुर में पुलिस ने BJP जिलाध्यक्ष के बोर्ड लगी गाड़ी से शराब की तस्करी करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, गिरफ्तार तस्कर नालंदा जिस्ले का रहने वाला है और वे हाजीपुर से शराब की खेप पटना ले जा रहे थे. इसी दौरान हाजीपुर गंगाब्रिज थाने की पुलिस ने BJP की बोर्ड लगी इस लक्जरी गाड़ी को रोका.
उस गाड़ी पर कोविड के आपातकालीन सेवा का स्टिकर लगा था. लेकिन, जांच हुई तो गाड़ी में शराब तस्करी का खुलासा हुआ. गाड़ी पर बाढ़ जिलाध्यक्ष का बोर्ड लगा था और गाडी से करीब 15 कार्टून विदेशी शराब बरामद हुआ है. पुलिस ने इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, हाजीपुर सदर SDPO राघव दयाल ने बताया कि गांधी सेतु के निकट एनएच पर वाहन चेकिंग के दौरान बाढ़ BJP पूर्व जिलाध्यक्ष लिखी गाड़ी को पुलिस ने रोका था. चूंकि बाढ़ जिला नहीं है इसलिए BJP के पार्टी वाला बोर्ड फर्जी लगा था और जांच हुई तो गाड़ी में शराब मिली.