सिटी पोस्ट लाइव : नेपाल के जरिये बिहार और देश के विभिन्न कोने में मादक पदार्थों की तस्करी किये जाने के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश हुआ है. बिहार पुलिस नेपाल से दिल्ली ले जा रहे 18 किलोग्राम चरस को पुलिस ने पकड़ा है. इस दौरान चरस की तस्करी कर रहे तीन तस्करों को गिरफ्तार करने में पुलिस सफल रही है. गिरफ्तार तस्करों में एक महिला और दो पुरुष भी शामिल हैं. बरामद चरस की कीमत 18 करोड़ रुपये आंकी गयी है. तस्करों को मोतिहारी नगर के छतौनी बस स्टैण्ड से चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस के अनुसार उसे चरस की बड़ी खेप की तस्करी की सूचना मिली थी. खबर थी कि नेपाल से मोतिहारी के रास्ते दिल्ली खेप जाने वाली है. इसकी सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की. सदर डीएसपी के नेतृत्व में नगर थाना और छतौनी थाना ने संयुक्त रुप से कार्रवाई की. गिरफ्तार तस्कर रक्सौल, हरैया और पलनवा थाना क्षेत्र के निवासी बताये जाते हैं, जो नेपाल से चरस की खेप को लेकर मोतिहारी से बस पर सवार होने वाले थे लेकिन पुलिस की दबिस को देख कर भागने लगे. भाग रहे तस्करों के बैग और झोले की जांच में तस्करी के बड़े खेप का खुलासा हुआ है.
एसपी डॉ.कुमार आशीष के अनुसार नेपाल का सीमावर्ती इलाका होने के कारण मादक पदार्थों की तस्करी होती रहती है. इस तस्करी पर पुलिस की पैनी निगाह रहती है. इसी निगाहेबानी के दौरान तस्करी के बड़े खेल का खुलासा किया गया है. एसपी ने कहा कि 18 किलोग्राम चरस के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें एक महिला भी शामिल है.