सिटी पोस्ट लाइव: शेखपुरा जिले के चेवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत आज अहले सुबह पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन ट्रक पर तस्करी करने के लिए ले जाते पशु से लदा हुआ तीन ट्रक को जप्त किया गया है. वहीं चालक और खलासी को चेवाड़ा पुलिस के द्वारा पकड़ लिया गया है. पुलिस ने बताया है कि, बैरियर को तोड़कर ट्रक चालकों द्वारा भागने का प्रयास किया जा रहा था.
तब पुलिस को शराब की खेप होने का संदेह हुआ और फिर तीनों ट्रक को जप्त किया गया. जिसमें एक ट्रक में 2 पशु को मृत पाया गया है. अब प्रशासन इनकी जांच में जुट कर इनका इतिहास खंगालने में जुट गयी है. साथ ही इसके बाद पशु तस्करों को पकड़ कर पुलिस कार्रवाई में जुट चुकी है. वहीं गौ रक्षणि में कार्यरत कर्मी ने बताया कि, एसडीओ निशांत कुमार द्वारा सूचना के बाद इतनी बड़ी कार्रवाई की गई है.
सभी पशुओं को सुरक्षित गौ रक्षणि में रखा गया है. जिसके खाना पीना का पूरा इंतजाम कर दिया गया है. वही एसपी कार्तिके के शर्मा ने बताया है कि, टाउन थाना, सिरारी ओपी और चेवाड़ा थाना के काफी मशक्कत के बाद तीन ट्रक को पकड़ा गया है जबकि तीन लोगों की गिरफ्तारी भी हुई. औरंगाबाद से बांका जा रहे थे. हाट में बेचने के लिए की तभी यह कार्रवाई की गई एसपी ने बताया कि, सभी गायों को सुरक्षित गौरक्षणि में रखा गया है.
शेखपुरा से धीरज कुमार की रिपोर्ट