सिटी पोस्ट लाइव – कोचिंग सेंटर के एक शिक्षक का सोते हुए वीडियो किसी विद्यार्थी ने चुपके से बना के वायरल कर दिया था। इस वायरल वीडियो के बारे में जैसे ही शिक्षक को जानकारी मिली तो बच्चों को कोचिंग में बुलाकर कमरे में बंद कर बच्चो की जबरदस्त पिटाई कर दी शिक्षा के मंदिर के भीतर बंद कमरे में छात्र की पिटाई की खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। इसके बाद मामला उग्र रूप धारण कर लिया। शिक्षक के खिलाफ भड़के भड़के लोगों ने आरोपित शिक्षक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जोरदार बवाल काटा
प्रशासन को प्रदर्शन कर रहे लोगों को खदेड़ना पड़ा।
शिक्षक के खिलाफ बढ़ते बवाल को देखते हुए मौके पर भारी संख्या की तादाद में पुलिस दल मुस्तैद हो गई। इसके बाद बढ़ते बवाल को देखते हुए अंत में प्रशासन को प्रदर्शन कर रहे लोगों को खदेड़ना पड़ा। इसके बाद आरोपित दोनों पक्षों को अपने साथ लेकर गोरियाकोठी पुलिस थाने पहुंची। इस बीच पूरे बाजार पर भारी गहमागहमी देखने को मिली। पुलिस ने आरोपी दोनों पक्ष से पूछताछ कर रही है।
पीड़ित छात्र ने थाने में दर्ज कराई शिकायत
गोरेयाकोठी के लिलारू औरंगाबाद गांव निवासी नंद जी प्रसाद के 21 वर्षीय पुत्र विवेक कुमार गुप्ता ने गोरेयाकोठी थाने में कोचिंग संचालक कुदरत अंसारी तथा अफजाल अंसारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित युवक ने अपनी शिकायत में बताया है कि दोनों लोग मुझसे कुछ पूछने के लिए कोचिंग केंद्र पर बुलाया था। जब हम कोचिंग सेंटर पर पहुंचे तो दोनों शिक्षक समेत 10 अन्य लोगों ने और की जबरदस्त पिटाई की। इस दौरान सभी लोगों ने 55 हजार के सोने के चेन तथा सोने के ब्रेसलेट छीन लिए।