SK पूरी थाने से सटे बैंक से 10 लाख निकालकर जैसे ही गाडी में बैठा, चोर ले भागा बैग
सिटी पोस्ट लाइव : राजधानी पटना के एस के पूरी थाना से सटे AN कॉलेज परिसर में स्थित बैंक से पैसा निकालकर गाडी में जैसे ही एक सख्श बैठा, चोर पैसे से भरा बैग लेकर भाग गया.खबर के अनुसार आज शाम तीन बजे के आसपास आलोक सिंह बैंक से 10 लाख रूपये निकाल कर अपनी गाडी में जैसे ही बैठे, पहले से घात लगाए चोर ने झपटा मारकर बैग छीन लिया. जातक वो संभलते चोर बैग लेकर भाग चूका था.
आलोक कुमार सिंह इस बात की शिकायत तुरंत थाने में की.पुलिस सीसीटीवी कैमरा खंगाल रही है. आलोक सिंह का कहना है कि इस लूट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है. अगर पुलिस गंभीरता से सीसी टीवी फूटेज खंगाले तो चोर की पहचान हो सकती है.सबसे ख़ास बात ये है कि ये लूट बन्दुक की नोकं पर नहीं हुई है. धोखा और चकमा देकर चोर पैसे भरा बैग गाडी से लेकर भाग गया.थाना प्रभारी ने कहा कि इसके पीछे किसी गैंग का हाथ नहीं है. लफंगे ने इस वारदात को अंजाम दिया है.जल्द ही उसकी गिरफ्तारी हो जायेगी.