छह अफीम तस्कर गिरफ्तार, एक किग्रा अफीम व 2.96लाख बरामद
सिटी पोस्ट लाइव, चतरा: चतरा जिले की इटखोरी पुलिस ने स्कॉर्पियो से अफीम ले जा रहे छह तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों के पास से एक किलोग्राम अफीम तथा 2 लाख 96 हजार रुपये नगद भी बरामद हुए है। पुलिस ने इन तस्करों के पास से चार मोबाइल भी जब्त किये है। पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय वरुण देवगम ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी पर कुछ तस्कर अफीम लेकर इटखोरी थाना क्षेत्र से गुजरने वाले हैं। सूचना मिलने के नगवा मोड़ पर वाहनों की की जांच के क्रम में इन सभी की गिरफ्तारी हुई। पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों में सदर थाना क्षेत्र के लक्षणपुर गांव का नीरज कुमार यादव, गिद्धौर थाना क्षेत्र के सलगा गांव का देवराज कुमार पांडेय, गिद्धौर थाना क्षेत्र के बागमरी गांव की तारामणि नाग तथा गिद्धौर थाना क्षेत्र के गिद्धौर गांव के विकास कुमार, राजकुमार दांगी तथा सुनैना देवी शामिल हैं। इधर पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय वरुण देवगम ने कल शाम इटखोरी थाना में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से इस मामलें की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी संख्या जेएच 13 ई 1128 पर कुछ तस्कर अफीम लेकर इटखोरी थाना क्षेत्र से गुजरने वाले हैं। सूचना मिलने के पश्चात थाना प्रभारी परमानंद मेहरा, अवर निरीक्षक अभिनव आनंद तथा मनोज कुमार पाल पुलिस बल के साथ नगवा मोड़ पर वाहनों की जांच करने लगे। इसी दौरान सफेद रंग की स्कॉर्पियो वहां पहुंची और लोग दबोच लिए गए। जिनमें दो महिलायें समेत छह तस्कर शामिल हैं। जहाँ इन गिरफ्तार तस्करों के पास से पुलिस ने एक सफेद रंग का स्कॉर्पियो गाड़ी के अलावा एक किलो अफीम, दो लाख 96 हजार रुपया नगद व विभिन्न कंपनियों के चार मोबाइल फोन बरामद किया है।